अपडेटेड 6 December 2024 at 11:23 IST

Torrent Power ने QIP के जरिये 3,500 करोड़ रुपये जुटाए

Torrent Power: टॉरेंट पावर ने क्यूआईपी के जरिये 3,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Follow : Google News Icon  
Torrent Power
टॉरेंट पावर | Image: Torrent Power

Torrent Power: बिजली कंपनी टॉरेंट पावर ने पात्र संस्थागत आवंटन (क्यूआईपी) के जरिये 1,503 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 2.32 करोड़ शेयर जारी कर 3,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस निर्गम में शेयरों के आवंटन के हिसाब से कंपनी की चुकता शेयर पूंजी 480.62 करोड़ रुपये से बढ़कर 503.90 करोड़ रुपये हो गई है। इसमें 10 रुपये प्रति शेयर के 48,06,16,784 शेयर शामिल हैं।

निदेशक मंडल की कोष जुटाने वाली समिति ने बृहस्पतिवार को अपनी बैठक में पात्र संस्थागत खरीदारों को 1,503 रुपये प्रति शेयर (1,493 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम सहित) के निर्गम मूल्य पर 2,32,86,759 शेयरों के निर्गम एवं आवंटन को मंजूरी दी थी। इस तरह कुल राशि करीब 3500 करोड़ रुपये बैठती है।

कंपनी ने पहले कहा था कि उसके बिजली उत्पादन, वितरण कारोबार और चालू परियोजनाओं के उन्नयन एवं विस्तार के लिए कार्यशील पूंजी और पूंजीगत व्यय की निरंतर जरूरत है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: पीलीभीत और चित्रकूट में दो सड़क हादसे, 10 लोगों की मौत

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 6 December 2024 at 11:23 IST