अपडेटेड 27 October 2024 at 12:03 IST

भारत में 4जी, 5जी सेवाओं में अब भी काफी अवसर : एरिक्सन

Ericsson: एरिक्सन कंपनी का कहना है कि भारत में 4जी, 5जी सेवाओं में अब भी काफी अवसर है।

Follow : Google News Icon  
ericsson
एरिक्सन | Image: Reuters

Ericsson: स्वीडन की दूरसंचार उपकरण विनिर्माता कंपनी एरिक्सन को उम्मीद है कि भारत में अंतिम उपयोगकर्ता तक डेटा खपत बढ़ने से उसकी वृद्धि का अगला चरण नेटवर्क ‘सघनीकरण’ (नेटवर्क डेंसिफिकेशन) से आगे बढ़ेगा। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही है।

एरिक्सन के भारत में प्रबंध निदेशक और दक्षिण-पूर्व एशिया, ओसियाना और भारतीय बाजार क्षेत्र के लिए नेटवर्क प्रमुख नितिन बंसल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि भारत में फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस में वृद्धि की महत्वपूर्ण संभावना है, और तैनाती की संख्या के मामले में यह जल्द ही अमेरिका के आंकड़े को पार कर जाएगी।

बंसल ने कहा, ‘‘वृद्धि का अगला चरण मुख्य रूप से नेटवर्क उपयोग को बढ़ाने के लिए नेटवर्क सघनीकरण के माध्यम से बढ़ती ‘ट्रैफिक’ जरूरतों को पूरा करने पर केंद्रित है। नेटवर्क का इस्तेमाल बढ़ने से नेटवर्क सघन होता है।’’

नेटवर्क सघनीकरण नेटवर्क में ‘नोड्स’ का घनत्व बढ़ाने की प्रक्रिया है, जिससे क्षमता, कवरेज सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होता है।

Advertisement

एरिक्सन का अनुमान है कि भारत में डेटा ट्रैफिक 2029 तक प्रति स्मार्टफोन उपयोगकर्ता प्रतिमाह 29 जीबी से बढ़कर 68 जीबी तक पहुंच जाएगा।

बंसल ने कहा, ‘‘यदि यह रुख जारी रहता है, तो सेवाप्रदाता उपयोगकर्ताओं के अनुभव को बढ़ाने के लिए नेटवर्क को सघन करेंगे।’’

Advertisement

भारत में 2022 की दूसरी छमाही और 2023 की शुरुआत में 5जी की तेजी से शुरुआत की वजह से एरिक्सन और अन्य दूरसंचार उपकरण विनिर्माताओं के कारोबार में काफी तेजी आई थी। हालांकि, अब उनके कारोबार की रफ्तार धीमी हुई है।

एरिक्सन ने दक्षिण-पूर्व एशिया, ओसियाना और भारतीय क्षेत्र में सितंबर, 2024 की तीसरी तिमाही के लिए कारोबार में सालाना आधार पर 44 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। बंसल ने कहा, ‘‘भले ही 5जी की मांग कम हो गई हो, लेकिन 4जी और 5जी सेवाओं में अब भी अवसर हैं, खासकर जब कंपनी बाजार में अपने आक्रामक दृष्टिकोण का विस्तार करना चाहती है।’’

बंसल ने कहा कि डेटा की खपत 29 जीबी प्रति स्मार्टफोन से बढ़कर 2029 तक 68 जीबी होने की उम्मीद है। ऐसे में नेटवर्क में क्षमता वृद्धि की जरूरत होगी।

हाल ही में, वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) ने भारत में 17 सर्किल में 4जी और 5जी क्षमता के निर्माण के लिए 30,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय कार्यक्रम की घोषणा की है। उसने इस अनुबंध के लिए एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग का चयन किया है।

ये भी पढ़ें: Health Care: बढ़ते वजन को रोकने के लिए अपनाएं ये टिप्स, वेट होगा कंट्रोल

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 27 October 2024 at 12:03 IST