अपडेटेड 29 April 2024 at 10:38 IST
घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स में उछाल; निफ्टी इतने अंक चढ़ा
Share Market: सोमवार को घरेलू बाजारों में सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में तेजी आई है।
- बिजनेस न्यूज
- 1 min read

Share Market: घरेलू सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 411.15 अंक उछलकर 74,141.31 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 94.2 अंक चढ़कर 22,514.15 अंक पर रहा।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध आईसीआईसीआई बैंक में शेयर में करीब दो प्रतिशत की तेजी आई। इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, मारुति, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील के शेयरों को भी फायदा हुआ। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी और पावर ग्रिड के शेयर नुकसान में रहे।
एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 88.70 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
Advertisement
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 3,408.88 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 29 April 2024 at 10:38 IST