अपडेटेड 20 December 2024 at 15:08 IST

टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने केनरा बैंक के साथ की साझेदारी

टाटा पावर की इकाई टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत ‘रूफटॉप’ सौर प्रणालियों को बढ़ावा देने के लिए केनरा बैंक के साथ हाथ मिलाया है।

Follow : Google News Icon  
Tata Power Renewable Energy Boosts Portfolio with 1.4 GW in Group Captive Projects in the Last 6 Months
tata power renewable | Image: Freepik

टाटा पावर की इकाई टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत ‘रूफटॉप’ सौर प्रणालियों को बढ़ावा देने के लिए केनरा बैंक के साथ हाथ मिलाया है।

टाटा पावर ने शुक्रवार को बयान में कहा, इस सहयोग का मकसद आकर्षक वित्तपोषण विकल्प प्रदान कर मकानों के लिए सौर ऊर्जा समाधानों तक पहुंच को सरल बनाना है। नागरिकों को अधिक टिकाऊ ऊर्जा भविष्य की ओर बदलाव के लिए सशक्त बनाना है।

 केनरा बैंक के साथ साझेदारी

टीपीआरईएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक दीपेश नंदा ने कहा, ‘‘ केनरा बैंक के साथ हमारी साझेदारी देश भर में ‘रूफटॉप सौर’ प्रणालियों को अपनाने में तेजी लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’’

केनरा बैंक की खुदरा परिसंपत्ति महाप्रबंधक आर. अनुराधा ने कहा, ‘‘ इस साझेदारी के जरिये हम परिवारों को सौर ऊर्जा अपनाने के लिए वित्तीय साधन उपलब्ध करा रहे हैं। इससे उनकी ऊर्जा लागत कम होगी और साथ ही यह भारत के स्थायित्व लक्ष्यों में योगदान होगा।’’

Advertisement

यह भी पढ़ें:Abhishek-Aishwarya के इस वीडियो से तलाक की अफवाहों पर लगा विराम!

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 20 December 2024 at 15:08 IST