अपडेटेड 18 July 2025 at 18:30 IST

Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना और PPF में है आपका खाता तो जान लीजिए ये अहम बात... वरना फ्रीज हो सकता है अकाउंट

PPF, सुकन्या और NSC खाताधारक ध्यान दें। क्योंकि एक गलती से आपका अकाउंट फ्रीज हो सकता है। जानें दोबारा एक्टिवेट कैसे करना होगा।

Follow : Google News Icon  
Removal of Nominee Update Fees in PPF Accounts
PPF और सुकन्या खाते मैच्योरिटी के बाद हो सकते हैं फ्रीज | Image: Unsplash

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) या किसी भी पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश करते हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है। डाक विभाग ने हाल ही में एक अहम नियम लागू किया है, जिसके तहत मियाद पूरी होने के तीन साल तक निष्क्रिय पड़े खातों को फ्रीज कर दिया जाएगा। यह निर्णय निवेशकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि उनके खाते स्कैमर्स के निशाने पर न आएं।

डाक विभाग के मुताबिक, मियाद (maturity) के बाद कई खाते सालों तक बिना किसी ट्रांजैक्शन के पड़े रहते हैं। ऐसे निष्क्रिय खातों को साइबर धोखाधड़ी का खतरा बढ़ जाता है। इसी को रोकने के लिए अब हर साल दो बार (1 जनवरी और 1 जुलाई) निष्क्रिय खातों की पहचान की जाएगी। जिन खातों में 3 साल तक कोई लेनदेन नहीं हुआ, उन्हें 15 दिन के भीतर फ्रीज कर दिया जाएगा। वहीं, फ्रीजिंग के बाद न तो पैसा निकाला जा सकेगा, न ट्रांसफर किया जा सकेगा।

किन खातों पर लागू होगा नियम? 

यह नियम इन पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर लागू होगा, जौसे सुकन्या समृद्धि योजना, PPF (Public Provident Fund), NSC (National Savings Certificate), RD (Recurring Deposit), TD (Time Deposit), MIS (Monthly Income Scheme), Senior Citizens Saving Scheme (SCSS) और Kisan Vikas Patra (KVP) जैसी स्कीम भी इसके अंतर्गत आएगी।

खाता फ्रीज हो गया है तो क्या करें? 

डाक विभाग ने बताया है कि खाता फ्रीज होने पर ग्राहक उसे दोबारा सक्रिय करवा सकते हैं। नजदीकी डाकघर में संपर्क करें। पासबुक और पहचान पत्र (KYC डॉक्यूमेंट्स) साथ लेकर जाएं। SB-7A फॉर्म भरकर जमा करें (यह खाता बंद करने का फॉर्म है) और फिर प्रक्रिया पूरी होते ही आपको जमा राशि लौटा दी जाएगी या आप फिर से निवेश कर सकते हैं।

Advertisement

कैसे बचें इस गलती से? 

खाता मियाद पूरी होने के तीन साल के भीतर जरूर अपडेट करना होगा। पैसा निकाल लें, खाता बंद करें या दोबारा निवेश शुरू कर सकते हैं और अपनी पासबुक और स्कीम डिटेल्स साल में कम से कम एक बार जांचें साथ ही SMS या ईमेल अलर्ट चालू रखें।

छोटी बचत योजनाएं लाखों भारतीयों की वित्तीय रीढ़ हैं। लेकिन अब इन्हें सुरक्षित रखने के लिए थोड़ी सतर्कता भी जरूरी हो गई है। अगर आपने सुकन्या, PPF या बाकी खातों में निवेश किया है, तो मियाद के तीन साल बीतने से पहले कार्रवाई जरूर करें, वरना खाता फ्रीज होने पर परेशानी उठानी पड़ सकती है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें : सावन में ये 7 काम करना होता है शुभ,घर में आता है धन,आर्थिक तंगी होगी दूर

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 18 July 2025 at 18:30 IST