अपडेटेड 12 November 2024 at 17:15 IST
ट्रंप की वापसी हो रही है, भारतीय उद्योग के लिए ये कितनी बड़ी चुनौती है? सुभ्रकांत पांडा ने दिया जवाब
सुभ्रकांत पांडा ने पिछले एक दशक में भारत और अमेरिका ने जो रणनीतिक गठबंधन विकसित किया है। इसका मतलब है कि इन दोनों लोकतंत्रों को एक साथ काम करना होगा।
- बिजनेस न्यूज
- 2 min read

India Economic Summit 2024: रिपब्लिक इकोनॉमिक्स समिट में देश की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। सम्मेलन में भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी और FICCI के सुभ्रकांत पांडा ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान बताया कि क्या अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी भारत के उद्योग के लिए अवसर है या फिर बड़ा खतरा?
सुभ्रकांत पांडा ने कहा कि आम तौर पर देखा जाए तो जो जनता की राय रही है कि रिपब्लिकन पार्टी व्यापार को लेकर ज्यादा फ्रेंडली है। हमें यह ध्यान में रखना होगा कि हर देश वही करेगा जो वह अपने हित में समझता है
उन्होंने कहा पिछले एक दशक में भारत और अमेरिका ने जो रणनीतिक गठबंधन विकसित किया है। इसका मतलब है कि इन दोनों लोकतंत्रों को एक साथ काम करना होगा। एक साथ काम करने का मतलब यह नहीं है कि आप हर उस चीज पर सहमत हो जाएं।
सुभ्रकांत पांडा ने आगे कहा कि भारतीय उद्योग के दृष्टिकोण से मुझे लगता है कि हम जो देख रहे हैं वह यह है कि हम दो देशों को एक साथ करीब आ रहे हैं, चाहे वह प्रौद्योगिकी हस्तांतरण (technology transfer) के मामले में हो, चाहे वह Latest innovation के मामले में हो, चाहे वह नवीनतम नवाचार (latest techonology) हो। यहां तक कि हमें Innovation और विकास के क्षेत्र में अपने खेल को आगे बढ़ाना होगा, साथ ही गुणवत्ता पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के मामले में अपने खर्च को बढ़ाना होगा, जो ग्लोबर स्तर पर प्रतिस्पर्धी होने के लिए आवश्यक है।
Advertisement
उन्होंने कहा कि अमेरिकी समकक्षों के साथ मिलकर काम करना उन साझा हितों के क्षेत्रों में जहां हम एक साथ आगे बढ़ने के लिए सहयोग कर सकते हैं, यह भारतीय उद्योग के लिए एक बड़ा अवसर है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 12 November 2024 at 17:15 IST