अपडेटेड 8 May 2024 at 19:13 IST

Gold-Silver Today Price: सर्राफा बाजार को फिर हुआ घाटा, सोने और चांदी की कीमत टूटी, जानें ताजा रेट

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।

Follow : Google News Icon  
Gold-Silver Today Price
सोने चांदी के ताजा भाव | Image: instagram

Sone Chandi Ka Taja Bhav: वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये की हानि के साथ 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 300 रुपये की गिरावट के साथ 84,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 85,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोना (24 कैरेट) 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 150 रुपये कम है।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,310 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से नौ डॉलर की गिरावट है। गांधी ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमत में गिरावट आई। चांदी भी गिरावट के साथ 27.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 27.25 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।

Advertisement

यह भी पढ़ें… Matka: फ्रिज जैसा ठंडा चाहिए मटके का पानी? तो बस करें ये छोटा सा काम, भयंकर गर्मी में भी रहेगा चिल्ड

Advertisement

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 8 May 2024 at 19:13 IST