sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:19 IST, January 11th 2025

SIP निवेश पहली बार 26,000 करोड़ के पार, म्यूचुअल फंड्स बना निवेशकों की सबसे पहली पसंद; 50% बढ़ा

म्यूचुअल फंड्स में निवेश का क्रेज दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। दिसंबर 2024 में SIP के जरिए मासिक निवेश पहली बार 26,000 करोड़ रुपए को पार कर गया।

SIP investment
SIP निवेश | Image: Shutterstock

SIP Mutual funds investment : म्यूचुअल फंड्स में निवेश का क्रेज दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। दिसंबर 2024 में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए मासिक निवेश पहली बार 26,000 करोड़ रुपए को पार कर गया। यह एक साल पहले की तुलना में 50% ज्यादा है। म्यूचुअल फंड्स न सिर्फ निवेश का सुरक्षित माध्यम बन रहे हैं, बल्कि निवेशकों की पहली पसंद के रूप में उभरकर आ रहा है।

दिसंबर 2023 में मासिक SIP निवेश 17,610 करोड़ रुपए था, जो दिसंबर 2024 में 26,000 करोड़ रुपए से ऊपर पहुंच गया। इस दौरान म्यूचुअल फंड्स के कुल फोलियो भी 22.50 करोड़ का नया रिकॉर्ड बना चुके हैं। इनमें से 70% फोलियो इक्विटी स्कीम्स के हैं, जो निवेशकों के बढ़ते विश्वास को दर्शाते हैं।

SIP और म्यूचुअल फंड, क्या अलग हैं ?

पिछले 10 सालों में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का कुल AUM (एसेट अंडर मैनेजमेंट) 6 गुना बढ़कर ₹10.51 लाख करोड़ (दिसंबर 2014) से ₹67 लाख करोड़ (दिसंबर 2024) तक पहुंच गया है। कुछ लोग सोचते हैं कि SIP और म्यूचुअल फंड अलग हैं, जबकि SIP म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक तरीका है। इसमें आप हर महीने, तिमाही या यहां तक कि हर एक दिन के आधार पर निवेश कर सकते हैं। यह नियमित रूप से छोटी राशि निवेश करने की सुविधा देता है, जिससे लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न मिलता है।

अभी निवेश का सही समय क्यों है? 

मौजूदा आर्थिक परिस्थितियों और शेयर बाजार की अनिश्चितताओं के बीच, म्यूचुअल फंड्स में SIP के जरिए निवेश करना सबसे सुरक्षित और लाभदायक तरीका है। SIP मार्केट के उतार-चढ़ाव का फायदा देता है, जिसे एवरेजिंग कहा जाता है। जब बाजार गिरता है, तो कम कीमत पर ज्यादा यूनिट खरीदने का मौका मिलता है। वहीं, बाजार के उछाल के दौरान निवेश की गई यूनिट्स का मूल्य बढ़ जाता है। यह रणनीति सुनिश्चित करती है कि आपका निवेश समय के साथ बेहतर रिटर्न देगा ही देगा।

निवेशकों के लिए सुझाव  

  • अपनी आय का 20% SIP में निवेश करें।
  • लंबे वक्त तक नियमित निवेश से बाजार के जोखिम कम होंगे। 
  • SIP की राशि अपनी वित्तीय स्थिति के अनुसार तय करें।

म्यूचुअल फंड्स, खासतौर पर SIP अब निवेशकों के लिए भरोसेमंद और लाभकारी विकल्प बन चुके हैं। यदि आपने अभी तक शुरुआत नहीं की है, तो यह सही समय है। बाजार के उतार-चढ़ाव का फायदा उठाकर अपने निवेश को सुरक्षित और फायदेमंद बनाएं। 

यह भी पढ़ें : दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरेंगी नुपूर? इस सीट से मिल सकता है टिकट

अपडेटेड 17:19 IST, January 11th 2025