अपडेटेड 15 August 2024 at 12:14 IST
सिग्नेचर ग्लोबल की दिल्ली, नोएडा के प्रॉपर्टी बाजारों में उतरने की योजना
Signature Global: सिग्नेचर ग्लोबल दिल्ली, नोएडा के प्रॉपर्टी बाजारों में उतरने की योजना बना रहा है।
- बिजनेस न्यूज
- 1 min read

Signature Global: गुरुग्राम के प्रॉपर्टी बाजार में महत्वपूर्ण उपस्थिति रखने वाली रियल्टी फर्म सिग्नेचर ग्लोबल दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बाजारों में प्रवेश करना चाहती है।
कंपनी ने इन स्थानों में आवासीय परियोजनाएं शुरू करने की योजना बनाई है।
सिग्नेचर ग्लोबल ने पिछले साल सितंबर में आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिए 730 करोड़ रुपये जुटाए थे।
कंपनी के पास आगामी परियोजनाओं में लगभग 3.22 करोड़ वर्ग फुट बिक्री योग्य क्षेत्र है, जबकि 1.64 करोड़ वर्ग फुट की परियोजनाओं पर काम चल रहा है।
Advertisement
सिग्नेचर ग्लोबल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रजत कथूरिया ने निवेशकों से कहा, ''हम एनसीआर क्षेत्र के भीतर नए बाजारों में प्रवेश करने के लिए भी तैयार हैं... चाहे वह दिल्ली का मुख्य क्षेत्र हो या नोएडा का बाजार हो। संभव है कि चालू वित्त वर्ष में कोई पेशकश न हो, लेकिन अगले वित्त वर्ष में आप शायद हमें गुरुग्राम से बाहर कोई परियोजना लाते हुए देखेंगे।''
विश्लेषकों के साथ चर्चा की प्रतिलिपि के अनुसार सीईओ ने कहा कि उनकी रणनीति इन नए स्थानों को लेकर बड़ा कदम उठाने और अच्छा बाजार हिस्सा हासिल करने की है।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 15 August 2024 at 12:14 IST