अपडेटेड 18 June 2024 at 11:04 IST

सेंसेक्स, निफ्टी शुरुआती कारोबार में अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर

Sensex and Nifty: सेंसेक्स, निफ्टी शुरुआती कारोबार में अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं।

Follow : Google News Icon  
Sensex
सेंसेक्स और निफ्टी | Image: Republic

Sensex and Nifty: घरेलू सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए।

बाजारों में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही। 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 334.03 अंक चढ़कर 77,326.80 अंक के अपने नए सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 108.25 अंक की बढ़त के साथ 23,573.85 अंक के अपने नए सर्वकालिक शिखर पर पहुंचा।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से विप्रो, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, भारती एयरटेल और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों को सबसे अधिक मुनाफा हुआ। मारुति, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में रहे।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा।

Advertisement

अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84.12 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Advertisement

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 2,175.86 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।

बाजार सोमवार को बकरीद के मौके पर बंद थे।

ये भी पढ़ें: फिच ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत के वृद्धि अनुमान को बढ़ाकर किया 7.2 प्रतिशत

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 18 June 2024 at 11:04 IST