sb.scorecardresearch

Published 10:51 IST, October 16th 2024

सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में गिरावट, इतने अंक लुढ़के

Sensex and Nifty: बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 240.75 अंक की गिरावट के साथ 81,579.37 अंक पर आ गया।

Nifty, Sensex hit new highs on state elections boost
सेंसेक्स, निफ्टी | Image: Republic World

Sensex and Nifty: विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में घेरलू सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 240.75 अंक की गिरावट के साथ 81,579.37 अंक पर आ गया। वहीं एनएसई निफ्टी 62.7 अंक फिसलकर 24,994.65 अंक पर रहा।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और सन फार्मा के शेयर मुनाफे में रहे।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा जापान का निक्की 225 नुकसान में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे।

अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.42 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,748.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

ये भी पढ़ें: ‘दुश्मनों की तुलना में हमारे सहयोगियों ने हमारा अधिक फायदा उठाया’: ट्रंप

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 10:51 IST, October 16th 2024