अपडेटेड 12 November 2024 at 12:51 IST
Sagility India का शेयर निर्गम मूल्य से 3.53 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध
Sagility India Shares: सैजिलिटी इंडिया का शेयर निर्गम मूल्य से 3.53 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध हुआ।
- बिजनेस न्यूज
- 1 min read

Sagility India Shares: स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएं देने वाली सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 30 रुपये से 3.53 प्रतिशत उछाल के साथ मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई और एनएसई दोनों पर शेयर निर्गम मूल्य से 3.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ। बाद में बीएसई पर यह 7.2 प्रतिशत चढ़कर 32.16 रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 15,059.83 करोड़ रुपये रहा।
सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत बृहस्पतिवार को बोली के अंतिम दिन 3.20 गुना अभिदान मिला था।
Advertisement
बेंगलुरु स्थित कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से 70.22 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित था। इसके लिए मूल्य दायरा 28-30 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 945 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं।
Advertisement
ये भी पढ़ें: Dev Uthani Ekadashi 2024 Wishes : अपनों को भेजें देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं, दिन हो जाएगा शुभ
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 12 November 2024 at 12:51 IST