अपडेटेड 6 September 2024 at 22:42 IST

Rupee vs Dollar: रुपया दो पैसे की तेजी के साथ 83.95 प्रति डॉलर पर

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को कारोबार के अंत में रुपया दो पैसे की तेजी के साथ 83.95 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

Follow : Google News Icon  
Rupee vs Dollar: रुपया दो पैसे की तेजी के साथ 83.95 प्रति डॉलर पर
Rupee vs Dollar... | Image: Rupee vs Dollar...

विदेशी बाजारों में प्रतिद्वन्द्वी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को कारोबार के अंत में रुपया दो पैसे की तेजी के साथ 83.95 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

हालांकि, विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि नकारात्मक घरेलू बाजार और विदेशी पूंजी की निकासी ने रुपये की बढ़त को सीमित कर दिया।

रुपया 83.97 प्रति डॉलर पर खुला

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.97 प्रति डॉलर पर खुला और दिन में कारोबार के दौरान 83.91 प्रति डॉलर के उच्चस्तर को छू गया। कारोबार के दौरान रुपये में 83.91-83.97 प्रति डॉलर के दायरे में घट- बढ़ हुई। कारोबार के अंत में रुपया 83.95 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह पिछले बंद स्तर से दो पैसे की बढ़त है। पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 83.97 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Advertisement

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘कमजोर डॉलर के कारण आज भारतीय रुपये में सुधार हुआ। हालांकि, कमजोर घरेलू बाजारों ने तेज बढ़त को रोक दिया।’’

'डॉलर-रुपये की हाजिर कीमत 83.70 रुपये से 84.20 रुपये के बीच रहने की उम्मीद'

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि कमजोर वैश्विक बाजारों और वैश्विक आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंताओं के कारण रुपये में थोड़ा नकारात्मक रुझान रहेगा।’’ उन्होंने कहा कि डॉलर-रुपये की हाजिर कीमत 83.70 रुपये से 84.20 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि व्यापारी गैर-कृषि पेरोल रिपोर्ट और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दर-निर्धारण समिति के सदस्यों संबोधन से संकेत ले सकते हैं।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत घटकर 100.96 रह गया।

वायदा कारोबार में वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 73.11 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,017.23 अंक गिरकर 81,183.93 अंक पर और निफ्टी 292.95 अंक गिरकर 24,852.15 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 620.95 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

इसे भी पढ़ें: जबलपुर महिला कॉलेज की छात्राओं से पैसे ऐंठने की कोशिश करने वाले 'पुलिसकर्मी' की जांच शुरू

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 6 September 2024 at 22:42 IST