अपडेटेड 29 October 2024 at 10:56 IST

रुपया शुरुआती कारोबार में 84.08 प्रति डॉलर पर स्थिर

Early Trade: रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में एक पैसे कमजोर होकर 84.08 प्रति डॉलर पर आ गया।

Follow : Google News Icon  
India extends first-ever rupee-denominated line of credit to Mauritus
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

Early Trade: विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और वैश्विक बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती से निवेशकों की धारणा प्रभावित होने से रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में एक पैसे कमजोर होकर 84.08 प्रति डॉलर पर आ गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू शेयर बाजारों में नरम रुख और मजबूत डॉलर से स्थानीय मुद्रा पर दबाव पड़ा, हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से स्थानीय मुद्रा को निचले स्तर पर समर्थन मिल सकता है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.08 पर खुला और शुरुआती सौदों के बाद 84.07 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव के बराबर है।

रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.07 पर बंद हुआ था।

Advertisement

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 104.33 पर रहा।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 71.43 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

Advertisement

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,228.08 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

ये भी पढ़ें: US के राष्ट्रपति बाइडन ने ‘व्हाइट हाउस’ में मनाया दीपावली का त्योहार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 29 October 2024 at 10:56 IST