अपडेटेड 14 November 2024 at 12:11 IST
रुपया शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक निचले स्तर 84.40 प्रति डॉलर
Early Trade: रुपया शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक निचले स्तर 84.40 प्रति डॉलर पर आ पहुंचा।
- बिजनेस न्यूज
- 1 min read
Early Trade: विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और निवेशकों की ओर से डॉलर की मजबूत मांग के कारण रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में एक पैसे टूटकर 84.40 प्रति डॉलर पर आ गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.40 प्रति डॉलर पर खुला जो पिछले बंद भाव के मुकाबले एक पैसे की गिरावट दर्शाता है।
रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निचले स्तर 84.39 पर बंद हुआ था।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 106.66 पर रहा।
Advertisement
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.95 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,502.58 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 14 November 2024 at 12:11 IST