sb.scorecardresearch

Published 17:28 IST, September 6th 2024

Rupee दो पैसे की तेजी के साथ 83.95 प्रति डॉलर पर, भारतीय रुपये में सुधार

विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को कारोबार के अंत में रुपया दो पैसे की तेजी

rupee and dollar
रुपया और डॉलर | Image: Unsplash

विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को कारोबार के अंत में रुपया दो पैसे की तेजी के साथ 83.95 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। हालांकि, विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि नकारात्मक घरेलू बाजार, कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और विदेशी पूंजी की निकासी ने रुपये की बढ़त को सीमित कर दिया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.97 प्रति डॉलर पर खुला और दिन में कारोबार के दौरान 83.91 प्रति डॉलर के उच्चस्तर को छू गया। कारोबार के अंत में रुपया 83.95 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। यह पिछले बंद स्तर से दो पैसे की बढ़त है। पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 83.97 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘कमजोर डॉलर के कारण आज भारतीय रुपये में सुधार हुआ। हालांकि, कमजोर घरेलू बाजारों ने तेज बढ़त को रोक दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि कमजोर वैश्विक बाजारों और वैश्विक आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंताओं के कारण रुपये में थोड़ा नकारात्मक रुझान रहेगा।’’ उन्होंने कहा कि डॉलर-रुपये की हाजिर कीमत 83.70 रुपये से 84.20 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि व्यापारी गैर-कृषि पेरोल रिपोर्ट और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दर-निर्धारण समिति के सदस्यों संबोधन से संकेत ले सकते हैं। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत घटकर 100.96 रह गया।

वायदा कारोबार में वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 73.11 डॉलर प्रति बैरल हो गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,017.23 अंक गिरकर 81,183.93 अंक पर और निफ्टी 292.95 अंक गिरकर 24,852.15 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को 688.69 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 17:28 IST, September 6th 2024