अपडेटेड 6 December 2024 at 10:51 IST

रुपया शुरुआती कारोबार में 7 पैसे की बढ़त के साथ 84.64 प्रति डॉलर पर

Early Trade: रुपया शुरुआती कारोबार में सात पैसे की बढ़त के साथ 84.64 प्रति डॉलर पर पहुंच गया है।

Follow : Google News Icon  
Rupee
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Shutterstock

Early Trade: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सात पैसे मजबूत होकर 84.64 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी पूंजी के ताजा प्रवाह ने निवेशकों की धारणा को समर्थन दिया। हालांकि घरेलू बाजारों में सुस्त प्रवृत्ति ने रुपये पर दबाव डालने का काम किया।

इसके अलावा, निवेशकों को आरबीआई की मौद्रिक नीति का भी इंतजार है। इस नीति में मुद्रास्फीति और आर्थिक वृद्धि के बीच संतुलन साधने की कोशिश की जा सकती है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.66 प्रति डॉलर पर खुला और सीमित दायरे में कारोबार करता हुआ 84.64 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से सात पैसे की बढ़त दर्शाता है।

Advertisement

रुपया बृहस्पतिवार को 84.71 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 105.78 पर रहा।

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.06 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 8,539.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

ये भी पढ़ें: Sensex और Nifty में शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव, इतने अंक फिसला

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 6 December 2024 at 10:51 IST