अपडेटेड 11 February 2025 at 10:56 IST

रुपया शुरुआती कारोबार में 61 पैसे की बढ़त के साथ 86.84 प्रति डॉलर पर

Early Trade: रुपया शुरुआती कारोबार में 61 पैसे की बढ़त के साथ 86.84 प्रति डॉलर पर पहुंचा।

Follow : Google News Icon  
Rupee
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Republic

Early Trade: रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 61 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.84 पर पहुंच गया।

व्यापार युद्ध की बढ़ती आशंकाओं के कारण व्यापक आर्थिक अनिश्चितता उत्पन्न हो गई है, जिससे वैश्विक मुद्रा बाजारों पर काफी प्रभाव पड़ा है। रुपया इस उठापटक के बीच सोमवार को 88 के स्तर के करीब पहुंच गया था।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 87.45 पर खुला और फिर सुबह के कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 86.84 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 61 पैसे की बढ़त दर्शाता है।

रुपया सोमवार को 87.45 पर बंद हुआ था।

Advertisement

इस बीच, अमेरिकी प्रशासन के एल्युमीनियम तथा इस्पात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने के बाद बढ़ते व्यापार तनाव के बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 108.40 पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत चढ़कर 76.06 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

Advertisement

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,463.72 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

ये भी पढ़ें: Unauthorized Construction: कोर्ट ने UP सरकार के हलफनामे को असंतोषजनक बताया, दोबारा दाखिल करने को कहा

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 11 February 2025 at 10:56 IST