Updated April 19th, 2024 at 10:29 IST

रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे की गिरावट के साथ 83.58 प्रति डॉलर पर

Business News: घरेलू बाजारों में नकारात्मक रुख और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में छह पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.58 पर आ गया।

डॉलर | Image:Pexels
Advertisement

Business News: घरेलू बाजारों में नकारात्मक रुख और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में छह पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.58 पर आ गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती ने भी निवेशकों की भावनाओं को प्रभावित किया।

Advertisement

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.58 प्रति डॉलर पर खुला जो पिछले बंद भाव से छह पैसे की गिरावट दर्शाता है।

स्थानीय इकाई ने शुरुआती नुकसान को कम किया और शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.46 के उच्चतम स्तर को छुआ।

Advertisement

रुपया मंगलवार को 83.52 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 106.17 पर कारोबार कर रहा था।

Advertisement

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 2.46 प्रतिशत चढ़कर 89.25 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 4,260.33 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।

Advertisement

Published April 19th, 2024 at 10:29 IST

Whatsapp logo