Updated April 25th, 2024 at 11:32 IST

रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे की गिरावट के साथ 83.39 प्रति डॉलर पर

Mumbai: रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे की गिरावट के साथ 83.39 प्रति डॉलर पर आ गया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image:Republic
Advertisement

Mumbai: घरेलू बाजारों में नकारात्मक रुख और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के बीच रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में छह पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.39 पर आ गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) के बिकवाल रहने का असर भी स्थानीय मुद्रा पर पड़ने की आशंका है।

Advertisement

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.34 प्रति डॉलर पर खुला और बाद में फिसलकर 83.39 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से छह पैसे की गिरावट दर्शाता है।

रुपया बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.33 पर बंद हुआ था।

Advertisement

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 105.78 पर रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.11 प्रतिशत चढ़कर 88.12 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Advertisement

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 2,511.74 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।

ये भी पढ़ें: Neem Oil For Skin: हर स्किन प्रॉब्लम का रामबाण इलाज है नीम का तेल, मिलेगी फ्लॉलेस-ग्लोइंग त्वचा

Advertisement

Published April 25th, 2024 at 11:32 IST

Whatsapp logo