अपडेटेड 13 January 2025 at 15:27 IST

रुपया में बड़ी गिरावट, कारोबार के दौरान 55 पैसे टूटकर सर्वकालिक निचले स्तर 86.59 प्रति डॉलर पर पहुंचा

अमेरिकी मुद्रा के मजबूत रुख और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बीच रुपया सोमवार को कारोबार के दौरान 55 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सर्वकालिक निचले स्तर 86.59 पर आ गया। करीब दो साल में स्थानीय मुद्रा में यह सबसे बड़ी गिरावट है।

Follow : Google News Icon  
Rupee
Rupee Down | Image: Republic

अमेरिकी मुद्रा के मजबूत रुख और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बीच रुपया सोमवार को कारोबार के दौरान 55 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सर्वकालिक निचले स्तर 86.59 पर आ गया। करीब दो साल में स्थानीय मुद्रा में यह सबसे बड़ी गिरावट है। भारतीय मुद्रा में 30 दिसंबर के 85.52 प्रति डॉलर के बंद स्तर से पिछले दो सप्ताह में एक रुपये से अधिक की बड़ी गिरावट आई है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.12 पर खुला। कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले यह अबतक के सबसे निचले स्तर 86.59 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 55 पैसे की गिरावट है। हालांकि, थोड़ी देर में ही स्थानीय मुद्रा ने कुछ वापसी की और डॉलर के मुकाबले यह 46 पैसे की गिरावट के साथ 86.50 पर कारोबार कर रहा था। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे टूटकर 86.04 पर बंद हुआ था।

रुपया में बड़ी गिरावट

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 109.60.पर रहा। अमेरिका के 10 साल के बॉन्ड पर प्रतिफल बढ़कर अक्टूबर, 2023 के स्तर 4.78 प्रतिशत पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80.92 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,254.68 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh: महाकुंभ में डुबकी लगाने की कर रहे तैयारी? नहीं होगी रिजर्वेशन की टेंशन, रेलवे चला रहा 13000 ट्रेन; जानिए हर अपडेट

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 13 January 2025 at 15:27 IST