अपडेटेड 4 July 2024 at 10:21 IST

रुपया शुरुआती कारोबार में 5 पैसे की गिरावट के साथ 83.54 रुपये प्रति डॉलर पर

शुरुआती कारोबार में रुपया 83.52 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती सौदों के बाद 83.54 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 5 पैसे की गिरावट दर्शाता है।

Follow : Google News Icon  
Rupee
Rupee | Image: Shutterstock

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के चलते रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 83.54 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के कारण रुपये को समर्थन मिला और गिरावट पर अंकुश लगा। सेंसेक्स और निफ्टी ने सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ और विदेशी पूंजी का पर्याप्त प्रवाह हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.52 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती सौदों के बाद 83.54 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से पांच पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.49 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 105.36 पर रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 86.86 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Advertisement

घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 80,000 अंक का आंकड़ा पार किया और निफ्टी ने नए रिकॉर्ड स्तर को छुआ। बीएसई सेंसेक्स 224.79 अंक यानी 0.28 प्रतिशत बढ़कर 80,211.59 अंक पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी 67.80 अंक यानी 0.28 प्रतिशत चढ़कर 24,354.30 अंक पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 5,483.63 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।

Advertisement

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 4 July 2024 at 10:13 IST