अपडेटेड 20 June 2024 at 10:04 IST

रुपया शुरुआती कारोबार में 4 पैसे की गिरावट के साथ 83.48 प्रति डॉलर पर

अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और विदेशों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के कारण बृहस्पतिवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे गिरकर 83.48 पर आ गया।

Follow : Google News Icon  
Indian rupee low
रुपया में 4 पैसे की गिरावट | Image: File

अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और विदेशों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के कारण बृहस्पतिवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे गिरकर 83.48 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय मुद्रा ने विदेशी पूंजी के निरंतर प्रवाह के बीच गिरावट का प्रतिरोध किया, लेकिन घरेलू शेयर बाजारों में नरम रुख के कारण झुक गई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिय बाजार में रुपया 83.43 पर खुलने के बाद 83.48 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से चार पैसे की गिरावट है। बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ 83.44 पर बंद हुआ था।

Advertisement

इस बीच, छह मुद्राओं की एक तुलना में अमेरिकी मुद्रा का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 104.90 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.02 प्रतिशत बढ़कर 85.09 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 20 June 2024 at 10:04 IST