अपडेटेड 2 September 2024 at 11:20 IST

रुपया शुरुआती कारोबार में तीन पैसे की गिरावट के साथ 83.88 प्रति डॉलर पर

कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में तीन पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.88 पर आ गया।

Follow : Google News Icon  
Rupee depreciated
रुपए में गिरावट | Image: PTI

कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में तीन पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.88 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय डॉलर और ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव ने शुरुआती कारोबार में घरेलू मुद्रा पर दबाव डाला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया दो पैसे की गिरावट के साथ 83.87 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती सौदों के बाद 83.88 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो उसके पिछले बंद भाव से तीन पैसे की बढ़त दर्शाता है।

रुपया शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.85 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 101.69 पर सपाट रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.26 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,318.14 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: टोयोटा की बिक्री अगस्त में 35 प्रतिशत बढ़कर 30,879 इकाई पर

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 2 September 2024 at 11:20 IST