अपडेटेड 16 May 2024 at 23:33 IST

रिलायंस रिटेल भारत में ब्रिटेन की कंपनी एएससओएस के परिधान बेचेगी

रिलायंस रिटेल ने भारत में ब्रिटिश ऑनलाइन खुदरा विक्रेता एएसओएस के उत्पाद बेचने के लिए साझेदारी की है।

Follow : Google News Icon  
Reliance Retail
Reliance Retail | Image: PTI

रिलायंस रिटेल ने भारत में ब्रिटिश ऑनलाइन खुदरा विक्रेता एएसओएस के उत्पाद बेचने के लिए साझेदारी की है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि दीर्घकालिक लाइसेंसिंग समझौते के तहत रिलायंस रिटेल भारत में सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल पर एएसओएस का विशेष खुदरा भागीदार होगी। ब्रिटिश फैशन ब्रांड एएसओएस के उत्पाद खास तौर पर युवाओं पर केंद्रित हैं।

बयान के मुताबिक, यह समझौता एएसओएस की पहली देशव्यापी विशिष्ट खुदरा साझेदारी है। इसके पहले रिलायंस रिटेल ने अमेरिकी आभूषण विक्रेता टिफनी एंड कंपनी और फ्रांसीसी लक्जरी ब्रांड बैलेंसियागा जैसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के साथ भी साझेदारी की है।

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, ‘‘यह साझेदारी भारत के प्रमुख खुदरा गंतव्य के रूप में हमारी स्थिति की पुष्टि करती है।’’

एएसओएस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी जोस एंटोनियो रामोस ने कहा, ‘‘हम रिलायंस रिटेल के साथ मिलकर भारत में ग्राहकों के लिए अपने कुछ फैशन-आधारित ब्रांड लाने को लेकर उत्साहित हैं।’’

Advertisement

इसे भी पढ़ें: हरियाणा, पंजाब में भीषण गर्मी, सिरसा में तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 16 May 2024 at 23:33 IST