अपडेटेड 11 October 2025 at 10:56 IST
अनिल अंबानी को एक और झटका, ED ने रिलायंस पावर के CFO अशोक कुमार पाल को किया गिरफ्तार; जानिए क्या है मामला?
Reliance Power CFO Arrested: ईडी ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के CFO अशोक कुमार पाल को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया है। फर्जी बैंक गारंटी और फर्जी बिल के मामले में यह कार्रवाई हुई। ईडी बैंक धोखाधड़ी मामलों में अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों की जांच कर रहा है।
- बिजनेस न्यूज
- 2 min read

CFO Ashok Kumar Pal arrested: उद्योगपति अनिल अंबानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। अब मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा एक्शन लिया है। रिलायंस पावर लिमिटेड के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अशोक कुमार पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई 68.2 करोड़ रुपये की फर्जी बैंक गारंटी से जुड़े मामले में हुई है, जो अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों से सीधे जुड़ी हुई है।
पूछताछ के बाद हुए गिरफ्तारी
मिली जानकारी के अनुसार अशोक कुमार से बीती रात ईडी के दिल्ली ऑफिस में पूछताछ हुई थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, अधिकारियों के मुताबिक आज (11 अक्टूबर) को रिमांड के लिए कोर्ट में उनकी पेशी होगी।
क्या है मामला?
ED के अधिकारियों ने बताया कि अशोक पाल को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत हिरासत में लिया गया। पूरा मामला ओडिशा आधारित कंपनी बिस्वाल ट्रेडलिंक प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा बताया जा रहा है, जिस पर फर्जी बैंक गारंटी जारी करने का आरोप लगा है। इसके जरिए ग्रुप की सहायक कंपनियों, जैसे रिलायंस एनयू बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) लिमिटेड को फायदा पहुंचाया गया। सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को जमा की गई 68.2 करोड़ रुपये की गारंटी नकली पाई गई।
ED की जांच के मुताबिक बिस्वाल ट्रेडलिंक ने 8% कमीशन के बदले फर्जी गारंटी जारी की। अवैध धनराशि को कई अनडिस्क्लोज्ड खातों के माध्यम से रूट किया। जांच एजेंसी ने यह भी पता गया कि टेलीग्राम के डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर का इस्तेमाल करके सबूत मिटाने की कोशिश की गई।
Advertisement
बता दें कि इससे पहले जुलाई 2025 में ED ने अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों पर छापेमारी की थी। इसमें 17,000 करोड़ रुपये के लोन फ्रॉड का मामला भी शामिल है। इसके बाद अब CFO अशोक पाल की गिरफ्तारी का बड़ा कदम उठाया गया है।
बिस्वाल ट्रेडलिंक के मैनेजिंग डायरेक्टर की हुई थी गिरफ्तारी
वहीं, अगस्त 2025 में ED ने 3,000 करोड़ रुपये के लोन फ्रॉड केस में बिस्वाल ट्रेडलिंक के मैनेजिंग डायरेक्टर को भी अरेस्ट किया था। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जून 2025 में रिलायंस कम्युनिकेशंस और अनिल अंबानी के खाते को 'फ्रॉड' घोषित किया था और CBI में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 11 October 2025 at 10:38 IST