Published 14:51 IST, August 29th 2024
रिलायंस का ध्यान देश के लिए धन सृजित, ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने पर: मुकेश अंबानी
जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कहा कि उनका तेल से लेकर दूरसंचार तक का कारोबार करने वाला समूह का ध्यान देश के लिए धन सृजन पर है।
जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनका तेल से लेकर दूरसंचार तक का कारोबार करने वाला समूह अल्पकालिक लाभ कमाने और संपत्ति जमा करने के कारोबार में नहीं है, बल्कि उसका ध्यान देश के लिए धन सृजन पर है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) के शेयरधारकों की 47वीं सालाना आम बैठक में उन्होंने कहा कि कंपनी देश की ऊर्जा सुरक्षा के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि रिलायंस अब प्रौद्योगिकी का शुद्ध उत्पादक बन गयी है और एक एक प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी में तब्दील हो रही है।
आरआईएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अंबानी ने कहा कि कृत्रिम मेधा (एआई) से मनुष्यों के समक्ष पेश होने वाली जटिल समस्याओं के समाधान के अवसर खुले हैं। देश की अर्थव्यवस्था पर उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के सबसे बड़े वृद्धि इंजनों में से एक है और अब यह सिर्फ अर्थव्यवस्था का वाहक नहीं रह गया है।
यह भी पढ़ें: VIDEO VIRAL: भूत तो नहीं! जब सड़क पर अपने आप फर्राटे से दौड़ने लगी बाइक, लोगों को याद आई 'टार्जन'
Updated 14:51 IST, August 29th 2024