अपडेटेड 6 November 2024 at 11:46 IST
Raymond Lifestyle का दूसरी तिमाही में मुनाफा 69.72 प्रतिशत घटकर 42.18 करोड़ रुपये
Raymond Lifestyle: रेमंड लाइफस्टाइल का दूसरी तिमाही में मुनाफा 69.72 प्रतिशत घटकर 42.18 करोड़ रुपये रहा।
- बिजनेस न्यूज
- 1 min read

Raymond Lifestyle: रेमंड लाइफस्टाइल का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 69.72 प्रतिशत घटकर 42.18 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध लाभ 139.33 करोड़ रुपये रहा था।
रेमंड लाइफस्टाइल ने मंगलवार देर रात शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, दूसरी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 5.27 प्रतिशत घटकर 1,708.26 करोड़ रुपये रह गई, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 1,803.38 करोड़ रुपये थी।
सिंघानिया परिवार द्वारा प्रवर्तित कंपनी का कुल खर्च समीक्षाधीन तिमाही में 1.38 प्रतिशत घटकर 1,622.95 करोड़ रुपये रह गया। कुल आय (जिसमें अन्य आय भी शामिल है) 6.16 प्रतिशत घटकर 1,735.21 करोड़ रुपये रही।
Advertisement
कंपनी के प्रबंध निदेशक सुनील कटारिया ने कहा, ‘‘ रेमंड लाइफस्टाइल लिमिटेड ने कमजोर मांग, कमजोर उपभोक्ता भावना और उच्च मुद्रास्फीति दबाव के बीच स्थिर प्रदर्शन किया है।’’
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 6 November 2024 at 11:46 IST