अपडेटेड 23 May 2024 at 12:45 IST
पुणे स्थित आरएसआईआईएल को एमएसआरडीसी से 4,900 करोड़ की दो परियोजनाएं मिलीं
MSRDC: पुणे स्थित आरएसआईआईएल को एमएसआरडीसी से 4,900 करोड़ रुपये की दो बड़ी परियोजनाएं मिलीं।
- बिजनेस न्यूज
- 1 min read

MSRDC: रोडवे सॉल्यूशंस इंडिया इंफ्रा लिमिटेड (आरएसआईआईएल) को महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) से 4,900 करोड़ रुपये की दो बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का ठेका मिला है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, उसे उक्त परियोजनाओं के लिए सबसे कम बोली लगाने वाला घोषित किया गया है। यह परियोजना संपर्क को बढ़ाएगी और पुणे के आसपास सुगम यातायात प्रवाह की सुविधा प्रदान करेगी।
परियोजनाओं में से एक पुणे जिले में एक्सेस नियंत्रित पुणे रिंग रोड के निर्माण से जुड़ी है। अन्य परियोजना में महाराष्ट्र में जालना से नांदेड़ तक (हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग तक) ‘एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे कनेक्टर’ का निर्माण शामिल है।
कंपनी ने कहा कि इन नई परियोजनाओं के साथ उसकी ऑर्डर बुक अब 11,000 करोड़ रुपये को पार कर गई है।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 23 May 2024 at 12:34 IST