अपडेटेड 31 August 2025 at 23:29 IST
त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले तेल कंपनियों ने दी खुशखबरी, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में इतने रुपये की कटौती
Commercial Gas Cylinder: तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 51.50 रुपये की कटौती की गई है, जो 1 सितंबर से प्रभावी होगी। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत 1 सितंबर से 1580 रुपये होगी। वहीं, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
- बिजनेस न्यूज
- 2 min read

Commercial Gas Cylinder: देश में त्योहारी सीजन की शुरुआत होने से पहले तेल कंपनियों ने उपभोक्ताओं को खुशखबरी दी है। तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में भारी कटौती की है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, तेल कंपनियों के द्वारा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 51.50 रुपये की कटौती की है। यह कटौती एक सितबंर 2025 से लागू हो जाएगी।
19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 51.50 रुपये की कटौती
न्यूज एजेंसी के अनुसार, तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 51.50 रुपये की कटौती की गई है, जो 1 सितंबर से प्रभावी होगी।
दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत 1 सितंबर से 1580 रुपये होगी। वहीं, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इन लोगों को मिलेगी राहत
तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करते हुए 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 51.50 रुपये की कटौती की है। यह 1 सितंबर से प्रभावी होगी। इस कटौती से देश के रेस्टोरेंट, ढाबा, होटल समेत उन व्यापारियों को अधिक लाभ और राहत मिलेगी, जो कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं।
Advertisement
त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले ही इन लोगों को तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती करके एक तरह से त्योहारी गिफ्ट दे दिया है। उम्मीद की जा रही है कि इनके ग्राहकों को भी कुछ लाभ हो सकता है।
घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
हालांकि, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वैसे लोगों को उम्मीद है कि इस त्योहारी सीजन में सरकार और तेल कंपनियां उनकी भी सुनेगी और घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कुछ संशोधन करने की सोचेगी। खैर, अभी इसमें किसी भी प्रकार के संशोधन की कोई खबर नहीं है।
Advertisement
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 31 August 2025 at 23:18 IST