अपडेटेड 22 January 2025 at 17:53 IST

पॉलीकैब इंडिया का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 11.5 प्रतिशत बढ़कर 464.35 करोड़ रुपये पर

पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड का दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 11.5 प्रतिशत बढ़कर 464.35 करोड़ रुपये हो गया।

Follow : Google News Icon  
Polycab India's Q3 net profit rises
Polycab India's Q3 net profit rises | Image: Polycab India

तार, केबल और फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिक सामान बनाने वाली कंपनी पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड का दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 11.5 प्रतिशत बढ़कर 464.35 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसने 416.51 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का परिचालन से एकीकृत राजस्व 5,226.06 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर अवधि में यह 4,340.47 करोड़ रुपये था।

तीसरी तिमाही में कुल व्यय 4,634.5 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 3,865.06 करोड़ रुपये था।

Advertisement

पॉलीकैब इंडिया ने कहा कि बीती तिमाही में तार एवं केबल के कारोबार से आय 4,384.63 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,904.1 करोड़ रुपये थी।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव, रुपया 86.56 प्रति डॉलर पर खुला

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 22 January 2025 at 17:53 IST