अपडेटेड 7 October 2025 at 17:10 IST
टैरिफ वॉर के बीच USA के साथ कितना आगे बढ़ी व्यापार वार्ता? यूरोपीय संघ से फ्री ट्रेड समझौते पर पीयूष गोयल ने दिया बड़ा अपडेट
India and USA Trade, India EU FTA: यूरोपीय संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर बातचीत का जिक्र करते हुए पीयूष गोयल ने कहा, "ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ और भारत के बीच बहुत अच्छी चर्चा चल रही है। हमारी पूरी टीम वहां मौजूद है।"
- बिजनेस न्यूज
- 3 min read

Piyush Goyal: अमेरिका ने बीते अगस्त में भारत पर कुल 50 फीसदी का टैरिफ लगाया था। इसमें 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ भी शामिल है। भारतीय व्यापारियों को टैरिफ से राहत देने और अमेरिका के साथ व्यापार को फिर से पटरी पर लाने के लिए भारत और यूएस के बीच Bilateral Trade Agreement (BTA) की वार्ता हो रही है।
इस बीच केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर अपडेट दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने यूरोपीय संघ (EU) के साथ FTA (Free Trade Agreement) पर भी बड़ा अपडेट दिया है।
अभी, अमेरिकी सरकार शटडाउन मोड में है - पीयूष गोयल
न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, दोहा में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि भारत सरकार प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) के संबंध में विभिन्न स्तरों पर संयुक्त राज्य अमेरिका के संपर्क में है।
कतर यात्रा के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, "अमेरिका के साथ हमारी बातचीत लगातार जारी है। विभिन्न स्तरों पर संपर्क बनाए रखा जाता है। हम कभी भी समय सीमा के आधार पर बातचीत नहीं करते। संभावनाएं पूरी हैं। हर संभावना मौजूद है। अभी, अमेरिकी सरकार शटडाउन मोड में है। इसे देखते हुए, हमें देखना होगा कि बातचीत कैसे, कहां और कब हो सकती है। "
Advertisement
ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ और भारत के बीच बहुत अच्छी चर्चा चल रही - गोयल
यूरोपीय संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर बातचीत का जिक्र करते हुए पीयूष गोयल ने कहा, "ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ और भारत के बीच बहुत अच्छी चर्चा चल रही है। हमारी पूरी टीम वहां मौजूद है।" उन्होंने साझेदारी के प्रति आशा व्यक्त की तथा इसे 27 देशों के 20 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर वाले यूरोपीय संघ और विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था भारत के बीच सहयोग बताया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "हम एक-दूसरे की संवेदनशीलताओं को गहराई से समझते हुए मिलकर काम करने की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि हम 27 देशों के 20 ट्रिलियन डॉलर वाले यूरोपीय संघ और भारत, जो आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है, के बीच एक बहुत ही न्यायसंगत, निष्पक्ष और संतुलित मुक्त व्यापार समझौता कर सकें। हम एक-दूसरे के पूरक हैं।"
Advertisement
यूरोपीय संघ में भारतीय व्यवसायों के लिए अपार संभावनाएं - पीयूष गोयल
गोयल ने कहा, "हमारी युवा, प्रतिभाशाली और कुशल आबादी यूरोपीय संघ के लिए एक बड़ा संसाधन है, जिसे प्रतिभाशाली युवाओं की आवश्यकता है। यूरोपीय संघ के पास जो नवाचार और प्रौद्योगिकी आधार है, उसमें भारतीय व्यवसायों के लिए अपार संभावनाएं हैं और यूरोपीय संघ की कंपनियां और भारतीय कंपनियां मिलकर एक-दूसरे की ताकत का लाभ उठा सकती हैं ताकि हम मिलकर दुनिया की सेवा कर सकें।"
उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान दौर की वार्ता समाप्त होने के बाद, वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल अगले कदमों पर चर्चा करने के लिए इस सप्ताह के अंत तक अपने समकक्ष से मिलने ब्रुसेल्स जाएंगे।
साल के अंत से पहले बातचीत पूरी करने का हर संभव प्रयास - केंद्रीय मंत्री
फ्री ट्रेड समझौते की समय-सीमा के बारे में गोयल ने दोहराया, "मैंने अक्सर कहा है कि हम न तो समय-सीमा के साथ बातचीत करते हैं और न ही हम बातचीत में अनावश्यक देरी करना पसंद करते हैं। इसलिए हम नेताओं की अपेक्षाओं को पूरा करने और साल के अंत से पहले बातचीत पूरी करने का हर संभव प्रयास करेंगे और मुझे इसमें अपार संभावनाएं और क्षमताएं दिखाई दे रही हैं।"
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 7 October 2025 at 17:07 IST