अपडेटेड 26 July 2024 at 20:28 IST
निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी की उम्मीद में Paytm के शेयर में उछाल, 10 फीसदी की हुई वृद्धि
पेटीएम की मूल इकाई वन-97 कम्युनिकेशंस लि. के शेयर में शुक्रवार को 10 प्रतिशत की तेजी आई।
- बिजनेस न्यूज
- 2 min read

पेटीएम की मूल इकाई वन-97 कम्युनिकेशंस लि. के शेयर में शुक्रवार को 10 प्रतिशत की तेजी आई। इसकी सहायक कंपनी पेटीएम पेमेंट सर्विसेज लि. (पीपीएसएल) में 50 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद में कंपनी का शेयर चढ़ा है।
बीएसई में शेयर 10 प्रतिशत उछलकर 508.85 रुपये पर बंद हुआ। यह इसकी ऊपरी सर्किट सीमा है। एनएसई में यह 9.99 प्रतिशत बढ़कर 509.05 रुपये पर पहुंच गया, जो इसका ऊपरी सर्किट है।
अभी तक निवेश की नहीं मिली है मंजूरी
एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि चीन से जुड़े निवेशों पर नजर रख रही अंतर-मंत्रालयी समिति ने अभी तक पेटीएम के भुगतान एग्रीगेटर शाखा में निवेश करने के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी है।
Advertisement
वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि प्रस्ताव अभी भी अंतर-मंत्रालयी समिति में विचाराधीन है और जल्द ही इस पर फैसला होने की उम्मीद है। समस्याओं में फंसी पेटीएम ने अपनी पूर्ण अनुषंगी कंपनी पेटीएम पेमेंट सर्विसेज लि. में 50 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है।
वन 97 कम्युनिकेशंस लि. में चीन से किया गया निवेश
Advertisement
वन 97 कम्युनिकेशंस लि. (ओसीएल) में चीन से निवेश किया गया है। इसीलिए, विदेश, गृह, वित्त और उद्योग मंत्रालयों के अधिकारियों वाला अंतर-मंत्रालयी समिति इस बात पर विचार कर रहा है कि वन 97 कम्युनिकेशंस लि. का पीपीएसएल में निवेश प्रस्ताव एफडीआई दिशानिर्देशों के अनुसार है या नहीं।
जोशी ने कहा कि एक बार अंतर-मंत्रालयी समिति इसे मंजूरी दे देता है, तो पेटीएम पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के लिए रिजर्व बैंक से संपर्क कर सकता है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 26 July 2024 at 20:28 IST