अपडेटेड 8 January 2025 at 18:21 IST

ओएनजीसी का शेयर तीन प्रतिशत चढ़ा, बाजार मूल्यांकन 9,749.72 करोड़ रुपये बढ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) के शेयर में बुधवार को तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

Follow : Google News Icon  
 Oil and Natural Gas Corporation
Oil and Natural Gas Corporation | Image: ONGC

सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) के शेयर में बुधवार को तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। ब्रिटेन की बीपी पीएलसी ने ओएनजीसी के विशाल मुंबई हाई तेल और गैस क्षेत्र के लिए बोली जीती है। बीपी ने 10 साल की अवधि में कच्चे तेल के उत्पादन में 44 प्रतिशत और प्राकृतिक गैस के उत्पादन में 89 प्रतिशत की वृद्धि की पेशकश की है।

बीएसई पर कंपनी का कंपनी का शेयर 2.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 271.25 रुपये पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 3.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 273.45 रुपये पर पहुंच गया था। एनएसई पर कंपनी का शेयर तीन प्रतिशत की तेजी के साथ 271.50 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 9,749.72 करोड़ रुपये बढ़कर 3,41,240.07 करोड़ रुपये हो गया।

ओएनजीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने इस क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने के लिए तकनीकी सेवा प्रदाता (टीएसपी) के रूप में बीपी एक्सप्लोरेशन (अल्फा) लिमिटेड को चुना है, जो बीपी पीएलसी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है। ओएनजीसी ने पिछले वर्ष जून में अपने प्रमुख मुम्बई हाई क्षेत्र में घटते उत्पादन को रोकने के लिए विदेशी साझेदारों की तलाश में एक निविदा जारी की थी।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: महिंद्रा की नजर वाहन कारोबार को नए मॉडलों के साथ वैश्विक स्तर पर

Advertisement

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 8 January 2025 at 18:21 IST