अपडेटेड 20 July 2024 at 13:38 IST

Oberoi Realty का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 82 प्रतिशत बढ़कर 584.51 करोड़ रुपये पर

Oberoi Realty: ओबेरॉय रियल्टी का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 82 प्रतिशत बढ़कर 584.51 करोड़ रुपये पर रहा है।

Follow : Google News Icon  
Oberoi Realty Secures 6.4-Acre Land in Thane for Rs 196 Crore
ओबेरॉय रियल्टी का शुद्ध लाभ | Image: Oberoi Realty

Oberoi Realty: रियल एस्टेट कंपनी ओबेरॉय रियल्टी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 82 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 584.51 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बताया कि लाभ में यह वृद्धि आमदनी बढ़ने से हुई है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 321.64 करोड़ रुपये रहा था।

ओबेरॉय रियल्टी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी की कुल आमदनी जून तिमाही में 1,441.95 करोड़ रुपये रही थी, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 933.56 करोड़ रुपये थी।

ओबेरॉय रियल्टी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) विकास ओबेरॉय ने कहा, “भारत सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है। भारतीय रियल एस्टेट बाजार में विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत मांग देखी गई है, जिससे पसंदीदा निवेश मार्ग के रूप में इसकी स्थिति मजबूत हुई है।”

Advertisement

ये भी पढ़ें: Jaisalmer: घर से भागी युवती को थाने लेने पहुंचे परिजन, किया जोरदार प्रदर्शन

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 20 July 2024 at 13:38 IST