अपडेटेड 14 March 2024 at 14:52 IST
मुकेश अंबानी का एग्रीमेंट, Viacom 18 में पैरामाउंट ग्लोबल की 13% हिस्सेदारी 4,286 करोड़ में खरीदेंगे
Viacom18 में Paramount Global की पूरी 13% हिस्सेदारी खरीद रही Reliance Industries, 4,286 करोड़ में डील फाइनल हुई है।
- बिजनेस न्यूज
- 2 min read

Reliance Industries News: देश के सबसे अमीर व्यक्ति यानी मुकेश अंबानी अपनी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में नए-नए एग्रीमेंट करते रहते है, इस बार उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज में वायाकॉम 18 मीडिया (Viacom18 Media) प्राइवेट लिमिटेड में 4286 करोड रुपए के बदले पैरामाउंट ग्लोबल (Paramount Global) की 13.01 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एग्रीमेंट किया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) कंपनी ने आज स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि 4,286 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी खरीद के लिए एक बाइंडिंग एग्रीमेंट किया गया है। बता दें Viacom18 में पैरामाउंट ग्लोबल की हिस्सेदारी 2 हेल्पिंग कंपनियों से होती है।
पैरामाउंट ने अमेरिकी रेगुलेटरी फाइलिंग को बताया
वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, ‘बाइंडिंग एग्रीमेंट रिलायंस इंडस्ट्रीज और पैरामाउंट ग्लोबल की 2 सब्सिडियरीज के बीच हुआ है।’ इसके साथ ही पैरामाउंट ने अमेरिकी रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिए जानकारी दी कि डील फाइनल होने के बाद भी वह Viacom18 Media को अपने कंटेंट का लाइसेंस देना जारी रखेगी।
टीवी18 Broadcast की हिस्सेदारी बढ़कर 70.49% हो जाएगी
बता दें पैरामाउंट पहले से ही रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के JioCinema के माध्यम से अपनी कंटेंट की स्ट्रीमिंग करती है। गौरतलब है कि वायाकॉम 18 ( Viacom 18) TV18 Broadcast की सहायक कंपनी है। TV18 Broadcast के पास कंपनी में 57.48% हिस्सेदारी है। वहीं लेन-देन के बाद वायाकॉम 18 में टीवी18 Broadcast की हिस्सेदारी बढ़कर 70.49% हो जाएगी।
Advertisement
वायाकॉम 18 के 40 टेलीविजन चैनल हैं, जिसमें कॉमेडी सेंट्रल, निकलोडियन और एमटीवी भी शामिल हैं। यह लेनदेन रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिज्नी के बीच घोषित हुए जॉइंट वेंचर के पूरा होने और नियामकीय मंजूरियों के अधीन है।
वायाकॉम 18 में पैरामाउंट ग्लोबल की हिस्सेदारी खरीदेगी रिलायंस
बता दें टीवी18 Broadcast के पास वायाकॉम 18 में 57.48% प्रिफरेंशियल शेयर हैं। वायाकॉम 18, टीवी18 Broadcast की सहायक कंपनी है। Viacom18 के बड़े स्तर पर करीब 40 टेलीविजन चैनल हैं। वहीं मुकेश अंबानी अपनी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और Paramount Global के बीच हिस्सेदारी की खरीद के लिए बाइडिंग एग्रीमेंट हो गया है। साथ ही इस बारे में भारतीय और अमेरिकी शेयर बाजारों को भी सूचना भेज दी गई है।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 14 March 2024 at 11:15 IST