sb.scorecardresearch

अपडेटेड 12:15 IST, May 14th 2024

'गेट्स फाउंडेशन' का सह-अध्यक्ष पद छोड़ेगीं मेलिंडा फ्रेंच गेट्स

मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है।

Bill Gates
Bill Gates | Image: ANI

मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। उन्होंने और उनके पूर्व पति बिल गेट्स ने इस गैर-लाभकारी संस्था की स्थापना की थी और उसे पिछले 20 वर्षों में दुनिया के सबसे बड़े परोपकारी संगठनों में से एक बनाया।

मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट में कहा, "गहन चिंतन और विचार के बाद मैंने बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका से इस्तीफा देने का फैसला किया है, फाउंडेशन में मेरा आखिरी दिन सात जून होगा।"

उन्होंने लिखा, "यह निर्णय लेना मेरे लिए आसान नहीं था। मुझे उस नींव पर बेहद गर्व है जिसे बिल और मैंने मिलकर रखा और यह दुनिया भर में असमानताओं को दूर करने के लिए असाधारण काम कर रही है।"

मेलिंडा ने फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क सुजमैन और इसके संचालक मंडल के सदस्यों की प्रशंसा की।

गेट्स दंपति ने मई 2021 में अलग होने की घोषणा की थी जिसके बाद फाउंडेशन के न्यासी मंडल का विस्तार किया गया था।

पब्लिश्ड 12:15 IST, May 14th 2024