अपडेटेड 14 May 2024 at 12:15 IST

'गेट्स फाउंडेशन' का सह-अध्यक्ष पद छोड़ेगीं मेलिंडा फ्रेंच गेट्स

मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है।

Follow : Google News Icon  
Bill Gates
Bill Gates | Image: ANI

मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। उन्होंने और उनके पूर्व पति बिल गेट्स ने इस गैर-लाभकारी संस्था की स्थापना की थी और उसे पिछले 20 वर्षों में दुनिया के सबसे बड़े परोपकारी संगठनों में से एक बनाया।

मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट में कहा, "गहन चिंतन और विचार के बाद मैंने बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका से इस्तीफा देने का फैसला किया है, फाउंडेशन में मेरा आखिरी दिन सात जून होगा।"

उन्होंने लिखा, "यह निर्णय लेना मेरे लिए आसान नहीं था। मुझे उस नींव पर बेहद गर्व है जिसे बिल और मैंने मिलकर रखा और यह दुनिया भर में असमानताओं को दूर करने के लिए असाधारण काम कर रही है।"

मेलिंडा ने फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क सुजमैन और इसके संचालक मंडल के सदस्यों की प्रशंसा की।

Advertisement

गेट्स दंपति ने मई 2021 में अलग होने की घोषणा की थी जिसके बाद फाउंडेशन के न्यासी मंडल का विस्तार किया गया था।

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 14 May 2024 at 12:15 IST