अपडेटेड 1 February 2025 at 09:45 IST
ATF की कीमत में 5.6 प्रतिशत की वृद्धि, कमर्शियल LPG की कीमत 7 रुपये प्रति सिलेंडर घटी
LPG Gas Cylinder Price Reduced: तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय राजधानी में वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत सात रुपये घटाकर 1,797 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर कर दी।
- बिजनेस न्यूज
- 2 min read

LPG Gas Cylinder Price Reduced: विमान ईंधन या एटीएफ की कीमत में शनिवार को 5.6 प्रतिशत की भारी वृद्धि की गई जबकि होटलों तथा रेस्तरां में इस्तेमाल होने वाले वाणिज्यिक एलपीजी (19 किलोग्राम) के दाम में सात रुपये की प्रति सिलेंडर की कटौती की गई। यह कटौती बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुरूप की गई है।
सरकारी ईंधन खुदरा विक्रेताओं के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत 5,078.25 रुपये प्रति किलोलीटर या 5.6 प्रतिशत बढ़कर 95,533.72 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।
इससे पहले एटीएफ की कीमतों में एक जनवरी 1.5 प्रतिशत की कटौती की गई थी। वहीं उससे पहले दाम में एक नवंबर 2024 को 2,941.5 रुपये प्रति किलोलीटर (3.3 प्रतिशत) और एक दिसंबर 2024 को 1,318.12 रुपये प्रति किलोलीटर (1.45 प्रतिशत ) की बढ़ोतरी की गई थी।
मुंबई में एटीएफ की कीमत शनिवार को 84,511.93 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़कर 89,318.90 रुपये हो गई।
Advertisement
इस बीच, तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय राजधानी में वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत सात रुपये घटाकर 1,797 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर कर दी।
वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत में लगातार पांच महीने की बढ़ोतरी के बाद यह दूसरी कटौती की गई है। एक जनवरी 2024 को 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में 14.5 रुपये की कटौती की गई थी।
Advertisement
एटीएफ और एलपीजी की कीमतें वैट सहित स्थानीय करों के आधार पर हर राज्य में अलग-अलग होती हैं।
हालांकि, घरेलू उपयोग में आने वाली रसोई गैस की कीमत 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 803 रुपये पर अपरिवर्तित बनी हुई है।
सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) हर महीने की पहली तारीख को बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय ईंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय दर के आधार पर एटीएफ और रसोई गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं।
पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। आम चुनाव से पहले मार्च के मध्य में कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 1 February 2025 at 09:45 IST