अपडेटेड 6 August 2024 at 12:45 IST

पीएफसी से ऋण दोहरी सुरक्षा संरचना द्वारा समर्थित: एसपी समूह

SP Group: शापूरजी पालोनजी समूह ने कहा है कि पीएफसी से ऋण दोहरी सुरक्षा संरचना द्वारा समर्थित है।

Follow : Google News Icon  
Shapoorji Pallonji Group
शापूरजी पालोनजी समूह | Image: Facebook

SP Group: शापूरजी पालोनजी समूह ने मंगलवार को कहा कि पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन से मिले उसके ऋण में दोहरी सुरक्षा संरचना है, जिसमें मिस्त्री परिवार के स्वामित्व वाले टाटा संस के शेयरों का एक हिस्सा भी शामिल है।

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) से प्राप्त ऋण को ‘‘डिफॉल्ट से बचाव’’ बताने वाली खबरों का खंडन करते हुए एसपी समूह ने कहा कि उसकी रियल एस्टेट फ्रेंचाइजी से प्राप्त नकदी प्रवाह से ऋण का निर्धारित अवधि में पूरा भुगतान सुनिश्चित होगा।

समूह ने एक बयान में कहा, ‘‘ हम भाग्यशाली हैं कि हमने पिछले नौ महीनों में पीएफसी के साथ मिलकर एक अनूठा प्रस्ताव तैयार किया है, जिसमें एसपी समूह की बड़ी रियल एस्टेट फ्रेंचाइजी की ताकत के साथ-साथ मिस्त्री परिवार के स्वामित्व वाले टाटा संस के शेयरों के एक हिस्से का लाभ उठाते हुए दोहरी सुरक्षा संरचना है।’’

इसमें कहा गया, ‘‘ इससे ऋण मूल्य के छह गुना से अधिक सुरक्षा मूल्य मिलता है। रियल एस्टेट फ्रैंचाइजी से प्राप्त नकदी प्रवाह से ऋण का समय पर भुगतान सुनिश्चित होगा।’’

Advertisement

समूह ने दावा किया कि सम्पूर्ण प्रस्ताव को प्रतिष्ठित तृतीय पक्ष सलाहकारों द्वारा मान्य ठहराया गया है।

एसपी समूह के अनुसार उसे 14 जून 2024 को पीएफसी बोर्ड की मंजूरी के बाद औपचारिक स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ था।

Advertisement

सूत्रों के हवाले से कुछ खबरों में दावा किया गया था कि पीएफसी के स्वतंत्र निदेशकों ने एसपी समूह को हाल ही में दिए गए 15,000 करोड़ रुपये के ऋण पर सवाल उठाया है।

ये भी पढ़ें: Night Skin Care: रोजाना रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं ये चीजें, चांद जैसा चमकेगा चेहरा

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 6 August 2024 at 12:45 IST