sb.scorecardresearch

Published 11:53 IST, September 20th 2024

KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन का IPO के लिए मूल्य दायरा 209-220 रुपये प्रति शेयर

IPO: केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन का आईपीओ के लिए मूल्य 209-220 रुपये प्रति शेयर दायरा तय किया गया।

Kronox Lab Sciences IPO
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Unsplash

IPO: केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड ने अपने 342 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 209-220 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

आईपीओ का मकसद कंपनी की विस्तार योजनाओं को आगे बढ़ाना है।

कंपनी ने घोषणा की कि आईपीओ 25 सितंबर को खुलेगा और 27 सितंबर को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 24 सितंबर को बोली लगा पाएंगे।

राजस्थान स्थित यह कंपनी ‘हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग’ और ‘रेफ्रिजरेशन’ (प्रशीतन) उद्योग के लिए फिन और ट्यूब प्रकार के ‘हीट एक्सचेंजर्स’ बनाती है।

दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ में 1,55,43,000 के ताजा शेयर शामिल है। इसकी कुल कीमत 342 करोड़ रुपये बैठती है।

कंपनी ने आईपीओ पूर्व नियोजन चक्र में 9.54 करोड़ रुपये जुटाने की पिछले महीने घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें: मणिपुर में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के 3 सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:53 IST, September 20th 2024