अपडेटेड 9 September 2025 at 15:01 IST
ITR Filing 2025: जल्दबाजी में कर रहे हैं ITR फाइल तो इन गलतियों से बचें, जानिए क्या है लास्ट डेट
ITR Filing 2025: ITR फाइल करने के समय गलतियां करने से बचें। जानें रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख क्या है।
- बिजनेस न्यूज
- 2 min read

आयकर रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर है। 15 सितंबर तक आप बिना किसी फाइन के आईटीआर फाइल कर सकते हैं। हालांकि, रिटर्न फाइल करने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। जल्दबाजी में आपसे गलतियां भी हो सकती है। अक्सर लोगों को पता नहीं होता कि हमें आटीआर फाइल करने के समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए या फिर किन गलतियों को करने से बचना चाहिए।
खासतौर से जो लोग पहली बार रिटर्न फाइल कर रहे हैं, उनके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि उन्हें किन गलतियों को करने से बचना चाहिए। अखिरी समय की परेशानियों से बचने के लिए आपको किसी टैक्स सलाहकार से संपर्क करना चाहिए, ताकि आप अपना बिना किसी गड़बड़ी के दाखिल कर सकें।
रिटर्न दाखिल करने के लिए आपको आखिरी दिन का इंतजार नहीं करना चाहिए। डेडलाइन खत्म होने से पहले ही आपको टैक्स एक्सपर्ट्स से संपर्क कर लेना चाहिए।
इन गलियों को करने से बचें
- सबसे पहले आप ITR के लिए जो फॉर्म ले रहे हैं, उसका सही चुनाव करें। अक्सर लोग अपनी सैलरी के हिसाब से फॉर्मं सेलेक्ट नहीं करते हैं, और फिर उन्हें परेशानी होती है। इसकी वजह से आपको रिटर्न प्रोसेसिंग में दिक्कत होती है।
- अगर आपके पास कोई विदेशी संपत्ति है, तो उसका खुलासा अपने रिटर्न फॉर्म में जरूर करें। अगर ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको दिक्कत हो सकती है।
- अगर आपके किसी आ पर टैक्स फ्री है, तो उसे भी रिटर्न में शामिल करें। ग्रैच्युटी, लीव एनकैशमेंट, कम्यूटेड पेंशन में मिलने वाली राशी को ग्रॉस सैलरी के सेक्शन में साझा कर सकते हैं। अगर इस पैसे से आपने एफडी या फिर प्रॉपर्टी जैसे चीजों में निवेश किया है, तो इसकी जानकारी भी देनी होगी, वरना आपको संबंधित विभाग की ओर से नोटिस मिल सकता है।
- AIS/TIS की जानकारी को अपने रिकॉर्ड से पुष्टि कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: 'जिस दिन मैं खड़ा हो गया तो...', CM योगी पर बन रही बायोपिक 'अजेय' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में आएगी फिल्म
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 9 September 2025 at 15:01 IST