sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:39 IST, February 3rd 2025

Stock market today: बजट के बाद पहले दिन शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट ने लगाया गोता, भारी उतार-चढ़ाव के संकेत

सोमवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 731.91 अंक की गिरावट के साथ 76,774.05 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 243 अंक फिसलकर 23,239.15 अंक पर रहा।

Indian Stock Markets
शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट में गिरावट दर्ज की गई. | Image: Wikipedia

Stock market today: 1 फरवरी को पेश देश के आम बजट के बाद खुला शेयर मार्केट सोमवार को धड़ाम से गिरा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से केंद्रीय बजट 2025-26 पेश किए जाने के कारण शनिवार को भारतीय शेयर बाजार उम्मीद के साथ खुले। हालांकि इस हफ्ते से पहले ही दिन शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने करीब 700 अंकों से अधिक का गोता लगाया है।

सोमवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 731.91 अंक की गिरावट के साथ 76,774.05 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 243 अंक फिसलकर 23,239.15 अंक पर रहा। बजट के बाद रेलवे के शेयरों में भारी गिरावट आई, कई प्रमुख खिलाड़ियों के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई। हालांकि टाइटन, मारुति, नेस्ले और बजाज फिनसर्व के शेयर मुनाफे में रहे हैं। ये तेज गिरावट 1 फरवरी को बजट घोषणाओं के बावजूद आई है। इससे स्पष्ट है कि 12 लाख रुपये तक आय को टैक्स फ्री करने जैसे फैसलों का असर पॉजिटिव बाजार पर नहीं पड़ा है।

इन कंपनियों के शेयर में सबसे बड़ी गिरावट

सोमवार को शुरुआती कारोबार के समय सेंसेक्स में लार्जकैप लिस्टेड 30 कंपनियों में से लार्सन एंड टूब्रो, एनटीपीसी, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर में सबसे अधिक गिरावट में रही थीं। मिडकैप कैटेगरी में शामिल हिंदुस्तान पेट्रोलियम, आरवीएनएल, एनएमडीसी, बीएचईएल जैसी कंपनियां भी रेड जोन में कारोबार कर रही थीं।

बजट वाले दिन ऐसी रही मार्केट की चाल

शनिवार को बजट के दिन शुरुआती बढ़त लेकर शेयर मार्केट खुला था। सेंसेक्स और निफ्टी शनिवार को दिनभर सुस्त कारोबार के दौर से गुजरे, लेकिन ये आखिर में फ्लैट लेवल पर आकर क्लोज हुए थे। बीएसई सेंसेक्स कारोबार के अंत में 5.39 अंक की मामूली के साथ 77,506 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 23,482.15 पर बंद हुआ था।

यह भी पढे़ं: रुपया 67 पैसे की गिरावट के साथ 87.29 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर

अपडेटेड 11:39 IST, February 3rd 2025