अपडेटेड 20 November 2025 at 22:45 IST
India Israel Trade: तेल अवीव से आई बड़ी खुशखबरी, भारत-इजरायल के बीच फ्री व्यापार को लेकर हुआ ऐतिहासिक फैसला
India Israel Trade: तेल अवीव में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और उनके इजरायली समकक्ष नीर बरकत ने भारत और इजरायल के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के लिए टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToR) पर साइन किए। इस खास मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "इजरायल और भारत ने एक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के लिए बातचीत करने का फैसला किया है।"
- बिजनेस न्यूज
- 3 min read

India Israel Trade: भारत और इजरायल के संबंध कितने गहरे हैं, इसको किसी से बताने की जरूरत नहीं है। इस संबंध की गहराई और मजबूती से पूरी दुनिया परिचित है। इस बीच भारत और इजरायल के बीच संबंधों और खासकर के व्यापार संबंध को और मजबूत करने के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।
जी हां, भारत सरकार के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अभी इजरायल के दौरे पर हैं। इजरायल के शहर तेल अवीव से उन्होंने देश के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, तेल अवीव में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “इजरायल और भारत ने एक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के लिए बातचीत करने का फैसला किया है।"
फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के लिए टर्म्स ऑफ रेफरेंस पर साइन
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, तेल अवीव में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और उनके इजरायली समकक्ष नीर बरकत ने भारत और इजरायल के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के लिए टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToR) पर साइन किए। इस खास मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "इजरायल और भारत ने एक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के लिए बातचीत करने का फैसला किया है।"
उन्होंने आगे कहा,"इससे मार्केट में ज्यादा एक्सेस, कैपिटल का फ्लो, इन्वेस्टमेंट और ट्रेड, सामान और सर्विस दोनों के लिए रास्ते खुलेंगे, बिजनेस करने में आने वाली रुकावटें दूर होंगी, हमारे इकोनॉमिक एंगेजमेंट में क्लैरिटी, प्रेडिक्टेबिलिटी और स्टेबिलिटी आएगी।" मंत्री गोयल ने बताया, " साफ है, इजरायल और भारत दो स्ट्रेटेजिक पार्टनर हैं जिनके बीच गहरी दोस्ती है और एक-दूसरे के लिए आपसी सम्मान है और वे बड़ी कामयाबियों और ज्यादा दोस्ती के लिए किस्मत में हैं।"
Advertisement
हम दो ऐसे देश जो एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं करते- गोयल
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, पीयूष गोयल ने दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा, "हम दो ऐसे देश हैं जो वास्तव में एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं करते हैं, जो उत्पादों, वस्तुओं, सेवाओं और निवेशों के लिए दरवाजे खोलते हैं, जहां हम दोनों देशों के लिए एक बल गुणक के रूप में कार्य करते हैं, और हम अपने दोनों लोकतंत्रों के बीच एक जीत, जीत, निष्पक्ष, न्यायसंगत और संतुलित मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए महत्वाकांक्षी हैं।"
Advertisement
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 20 November 2025 at 22:45 IST