अपडेटेड 12 November 2024 at 00:23 IST

India Economic Summit 2024: विकसित भारत के ब्‍लूप्रिंट पर होगी चर्चा, कौन-कौन दिग्गज होंगे शामिल?

India Economic Summit 2024: समिट का आयोजन रिपब्लिक के नोएडा स्थित मुख्यालय में होगा। इसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

Follow : Google News Icon  
Nirmala Sitharaman
India Economic Summit 2024 | Image: Republic Digital

India Economic Summit 2024: रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क इंडिया इकोनॉमिक समिट 2024 के चौथे संस्करण की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। मंगलवार, 12 नवंबर को नोएडा सेक्टर 159 स्थित अपने मुख्यालय में समिट का आयोजन करेगा। इसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होगी।

कार्यक्रम 'विकसित भारत: बुल्सआई' थीम पर आधारित होगा। जिसका उद्देश्य भारत की आर्थिक क्षमता और 2047 तक 50 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था तक ले जाने के टारगेट को निर्धारित करना है। समिट में टॉप पॉलिसी मेकर्स, व्यापार जगत के दिग्गज और उद्योग विशेषज्ञ बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए समृद्ध, विकसित भारत के रोडमैप पर चर्चा करेंगे।

ये दिग्गज होंगे शामिल

सम्मेलन की शुरुआत NITI आयोग के CEO BVR सुब्रमण्यम द्वारा उद्घाटन भाषण से होगी। वह आने वाले कुछ दशकों में भारत की विकास की संभावनाओं को रेखांकित करेंगे। इसके साथ ही नीति सुधार, नवाचार और निवेश जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जो 2047 तक $50 ट्रिलियन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण होंगे। Aarin Capital के अध्यक्ष मोहनदास पाई एंटरप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship) और प्राइवेट की भूमिका पर जोर देंगे, जो भारत की आर्थिक वृद्धि को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण है।

सम्मेलन में भारत के कॉर्पोरेट क्षेत्र के कई प्रभावशाली शख्सियत शामिल होंगी। पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक बाबा रामदेव भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वह इस दौरान स्वदेशी उद्योगों के महत्व, विशेष रूप से आयुर्वेद और प्राकृतिक उत्पादों के क्षेत्रों में चर्चा करेंगे। वह इस बात पर भी प्रकाश डालेंगे कि भारत अपनी सांस्कृतिक विरासत का लाभ उठाकर वैश्विक स्तर पर कैसे नेतृत्व कर सकता है।

Advertisement

द बिलियनेयर माइंडसेट पैनल का Edelweiss के अध्यक्ष रशेश शाह और Nippon MF के CEO संदीप सिक्का हिस्सा बनेंगे। वह भारत के विकसित होते वित्तीय परिदृश्य और निवेश रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।

भारत की डिजिटल क्रांति पर होगी चर्चा

इसके अलावा इंडिया इकोनॉमिक समिट 2024 में डिजिटल क्रांति पर भी फोकस होगा। इंफोएज (Info Edge) के फाउंडर संजीव बिखचंदानी और पॉलिसी बाजार के CEO सरबवीर सिंह भारत की तेजी से बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था पर अपने विचार रखेंगे।

Advertisement

इसके अलावा समिट में ऑटोमोटिव क्षेत्र भी प्रमुख रूप से चर्चा में रहेगा, जिसमें मर्सिडीज इंडिया के MD और CEO संतोष अय्यर, डुकाटी इंडिया के MD बिपुल चंद्र और JSW MG मोटर्स इंडिया के CEO एमेरिटस राजीव चाबा भारत के बढ़ते बाजार और वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में इसकी संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।

वहीं, सम्मेलन में भारत की वैश्विक व्यापार और भू-राजनीति में भूमिका पर भी चर्चा होगी। पोर्ट्स, शिपिंग और वाटरवेज मंत्री सर्बानंद सोनोवाल सरकार की योजनाओं को रेखांकित करेंगे इसी बीच CII के चंद्रजीत बनर्जी और FICCI के सुभ्रकांत पांडा भारत की औद्योगिक क्षमता और कार्यबल का लाभ उठाने की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे, जिससे देश वैश्विक बाजार में एक प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी बन सके।

BoAt के को-फाउंडर अमन गुप्ता भी करेंगे शिरकत

वहीं, इस कार्यक्रम का समापन BoAt के को-फाउंडर अमन गुप्ता, के सफल वैश्विक ब्रांड बनाने की यात्रा साझा करने के साथ होगा। वह उद्यमियों को राष्ट्रीय सीमाओं के परे सोचने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्हें भारतीय नवाचारों को वैश्विक मंच पर ले जाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

इंडिया इकोनॉमिक समिट 2024 की समाप्ति के साथ यह संदेश स्पष्ट होगा कि भारत का आर्थिक भविष्य उज्ज्वल है और 2047 तक $50 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनने का मार्ग संभव है। सरकार और उद्योग दोनों के प्रयासों के साथ, भारत विकास और नवाचार में दुनिया का नेतृत्व करने के लिए तैयार है। यह सम्मेलन भारत की आर्थिक यात्रा में एक नए अध्याय को चिह्नित करेगा।

यह भी पढ़ें: India Economic Summit 2024: कौन-कौन दिग्गज करेंगे शिरकत, कब और कहां देखें सबसे बड़ा इवेंट LIVE?

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 11 November 2024 at 21:01 IST