अपडेटेड 17 October 2025 at 22:46 IST
Gold Silver Buying Method: धनतेरस पर ऑनलाइन कैसे और कहां से करें घर बैठे सोने-चांदी की खरीदारी?
Gold Silver Buying Method: Blinkit को लेकर रिपोर्ट है कि इसने MMTC-PAMP के साथ पार्टनरशिप की हुई है। MMTC-PAMP भारत की एकमात्र एलबीएमए (LBMA) मान्यता प्राप्त गोल्ड और सिल्वर रिफाइनरी है। इसके तहत आप 999.9+ शुद्धता वाले गोल्ड और सिल्वर के सिक्के को घर मंगा सकते हैं।
- बिजनेस न्यूज
- 3 min read

Online Gold-Silver Purchase on Dhanteras, Gold Silver Buying Method: धनतेरस के शुभ अवसर पर लोग सोने-चांदी की भी खुब खरीदारी करते हैं। इस खास मौके पर इन कीमती धातुओं को अपने घर लाना शुभ माना जाता है। 18 अक्टूबर को पूरे देश भर में धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर लोग सोने-चांदी से लेकर के कई शुभ चीजों की खरीदारी करेंगे।
इस बीच इस डिजिटल की दुनिया में, जहां सब्जी से लेकर खाने-पीने और अन्य जरूरत की चीजों को लोग घर बैठे ही ऑनलाइन मांगा ले रहे हैं, उसमें अब यह भी देखा और पूछा जा रहे है कि क्या धनतेरस के अवसर पर ऑनलाइन सोने-चांदी की खरीदारी की जा सकती है? इस सवाल का जवाब है - हां, आप ऑनलाइन सोने और चांदी की खरीदारी कर सकते हैं और घर बैठे ही इन्हें ऑर्डर करके मंगा सकते हैं...
घर बैठे यहां से मंगाएं सोना और चांदी
धनतेरस के खास अवसर पर अगर आपके पास मार्केट जाने का टाइम नहीं है और आप सोने-चांदी की खरीदारी करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए भी खास है। जी हां, इस ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जमाने में आप घर बैठे ही ऑनलाइन सोने-चांदी की खरीदारी कर सकते हैं।
ज्यादा लोगों को देखा गया है कि वे धनतेरस के अवसर पर सोने-चांदी के सिक्के की खरीदारी करते हैं। लोगों की जरूरतों और त्योहार को देखते हुए कई ऐसी ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनियां हैं, जो अपने प्लेटफॉर्म के जरिए इनकी उपलब्धि करा रही हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आप धनतेरस के अवसर पर Blinkit, Instamart, Zepto, Swiggy आदि के जरिए ऑनलाइन सोने-चांदी के सिक्कों की खरीदारी कर सकते हैं। इसे आप अपने मोबाइल फोन या अन्य माध्यम से ऑर्डर कर सकते हैं।
कई ज्वेलरी शॉप भी हैं, जो अपने आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन सोने-चांदी की बिक्री कर रही हैं।
Advertisement
Blinkit को लेकर रिपोर्ट है कि इसने MMTC-PAMP के साथ पार्टनरशिप की हुई है। MMTC-PAMP भारत की एकमात्र एलबीएमए (LBMA) मान्यता प्राप्त गोल्ड और सिल्वर रिफाइनरी है। इसके तहत आप 999.9+ शुद्धता वाले गोल्ड और सिल्वर के सिक्के को घर मंगा सकते हैं।
शुभ खरीदारी के मुहूर्त
वैसे तो आप ऑनलाइन सोने-चांदी का ऑर्डर किसी भी समय और अपने हिसाब से कभी भी कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको बाजार जाकर या वैसे भी इनकी खरीदारी को लेकर शुभ मुहूर्त की जानकारी चाहिए तो हम यहां आपको वह भी बता दे रहे हैं...
Advertisement
- अमृत काल - सुबह 08 बजकर 50 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 33 मिनट तक
- अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12 बजकर 01 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक
- लाभ-उन्नति मुहूर्त - शाम 07 बजकर 16 मिनट से लेकर शाम 08 बजकर 20 मिनट तक
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 17 October 2025 at 22:46 IST