अपडेटेड 23 August 2025 at 19:36 IST

दिल्ली में 3-4 सितंबर को होगी GST Council की 56वीं बैठक, जीएसटी स्लैब पर आ सकता है बड़ा फैसला

56th Meeting of the GST Council: पीएम मोदी ने कहा था, "हम नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स लेकर के आ रहे हैं, ये दिवाली के अंदर आपके लिए तोहफा बन जाएंगे, सामान्य मानवीय की जरूरत के टैक्स भारी मात्रा में कम कर दिए जाएंगे, बहुत बड़ी सुविधा बढ़ेंगी। हमारे एमएसएमई, हमारे लघु उद्यमी, इनको बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। रोजमर्रा की चीजें बहुत सस्ती हो जाएंगी और उससे इकोनॉमी को भी एक नया बल मिलने वाला है।"

Follow : Google News Icon  
GST Council meeting
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण | Image: Ministry of Finance/X

56th Meeting of the GST Council: इस बार GST Council की बैठक देश की राजधानी दिल्ली में होने जा रही है। GST Council के आधिकारिक एक्स हैंडल पर इसकी खास जानकारी शेयर की गई है। इसके अनुसार, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक दिल्ली में 3 और 4 सितंबर 2025 को होगी। यह बैठक GST Council की 56वीं बैठक है। इससे पहले GST Council की 55वीं बैठक राजस्थान के जैसलमेर में 21 दिसंबर 2024 को हुई थी। 
वैसे तो इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा और फैसले हो सकते हैं लेकिन लोगों की निगाहें जीएसटी स्लैब वाले मुद्दे पर है। इसका जिक्र खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से किया था। स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने जीएसटी रिफॉर्म्स को लेकर बात कही थी और लोगों के लिए आने वाले दिनों में खासकर राहत व खुशखबरी देने का वादा किया था।

GST के मौजूदा 12% और 28% स्लैब को खत्म करने का प्रस्ताव

कुछ दिन पहले न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से यह खबर बताई थी कि केंद्र की मोदी सरकार GST के मौजूदा 12% और 28% स्लैब को खत्म करने के मूड में है। न्यूज एजेंसी ने सरकारी सूत्र का हवाला देते हुए बताया था कि केंद्र ने GST के मौजूदा 12% और 28% स्लैब को खत्म करने का प्रस्ताव रखा है। इसके अलावा 5% और 18% की दो दरें प्रस्तावित की हैं। 
वहीं, राज्य के वित्त मंत्रियों के समूह (GoM) की बीते दिनों बैठक हुई। इसमें केंद्र के दो-स्तरीय जीएसटी के प्रस्ताव पर सहमति बनी। अब उम्मीद की जा रही है कि फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले जीएसटी के मौजूदा 4 स्लैब को घटाकर दो किया जा सकता है। इन चार स्लैबों में अभी 5 फीसदी, 12 फीसदी, 18 फीसदी और 28 फीसदी शामिल हैं। इनमें से 12% और 28% स्लैब को खत्म किया जा सकता है। वहीं, तंबाकू और लक्सरी वस्तुओं पर अलग से 40 फीसदी का टैक्स वाला कोई नियम लागू हो सकता है।

इसके अलावा GST Council Meeting में रेट रेशनलाइजेशन, कंपनसेशन सेस और स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।


टैक्स भारी मात्रा में कम कर दिए जाएंगे - पीएम मोदी

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से जीएसटी रिफॉर्म्स को लेकर बात कही थी। उन्होंने कहा था, “इस दिवाली में आपके डबल दिवाली का काम मैं करने वाला हूं। इस दिवाली मैं आपको एक बहुत बड़ा तोहफा देशवासियों को मिलने वाला है। पिछले 8 साल से हमने जीएसटी का बहुत बड़ा रिफॉर्म किया, पूरे देश में टैक्स के बर्डन को काम किया, टैक्स की व्यवस्थाओं को सरल किया और 8 साल के बाद समय की मांग है, कि हम एक बार इसको रिव्यू करें, हमने हाई पावर कमेटी को बिठाकर के रिव्यू शुरू  किया, राज्यों से भी विचार विमर्श किया।”

Advertisement

पीएम मोदी ने आगे कहा था, "मेरे प्यारे देशवासियों, हम नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स लेकर के आ रहे हैं, ये दिवाली के अंदर आपके लिए तोहफा बन जाएंगे, सामान्य मानवीय की जरूरत के टैक्स भारी मात्रा में कम कर दिए जाएंगे, बहुत बड़ी सुविधा बढ़ेंगी। हमारे एमएसएमई, हमारे लघु उद्यमी, इनको बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। रोजमर्रा की चीजें बहुत सस्ती हो जाएंगी और उससे इकोनॉमी को भी एक नया बल मिलने वाला है।"

ये भी पढ़ें - GST के मौजूदा 12% और 28% स्लैब होंगे खत्म? जानें केंद्र सरकार की क्या है प्लानिंग

Advertisement

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 23 August 2025 at 19:36 IST