Published 19:37 IST, April 29th 2024
Gold Price Today: अक्षय तृतीया से पहले गिरे सोने के भाव, चांदी रही सपाट; इतने पर बंद हुआ बाजार
वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 130 रुपये की गिरावट के साथ 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
Advertisement
Gold Price Today: वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 130 रुपये की गिरावट के साथ 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,880 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
हालांकि, चांदी की कीमत 84,500 रुपये प्रति किलो पर अपरिवर्तित बनी रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली में हाजिर सोना 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा जो पिछले बंद भाव से 130 रुपये कम है।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,333 डॉलर प्रति औंस पर रहा जो पिछले बंद भाव से पांच डॉलर कम है।
Advertisement
सोने की कीमतों में आई गिरावट
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (जिंस अनुसंधान) नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में कटौती की संभावना फिलहाल कम होने और वैश्विक स्तर पर तनाव कम होने के कारण सोने में स्थिरता रही।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ब्याज दर में कटौती में देरी से अमेरिकी डॉलर सूचकांक और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल को समर्थन मिला है, जिससे सोने की कीमतों में गिरावट आई है।’’
चांदी में हुई मामूली बढ़त
हालांकि, चांदी मामूली बढ़त के साथ 27.22 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। पिछले बंद भाव में यह 27.20 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा में सहायक उपाध्यक्ष (फंडामेंटल करेंसीज एंड कमोडिटीज), प्रवीण सिंह ने कहा, ‘‘निवेशक इस सप्ताह अमेरिका के वृहद आर्थिक आंकड़ों का इंतजार करेंगे, जिसमें गैर-कृषि क्षेत्र में रोजगार के आंकड़े शामिल हैं। ये सर्राफा कीमतों को दिशा प्रदान करेंगे।’’
Advertisement
यह भी पढ़ें… Delhi Metro में अश्लील डांस के बाद महिलाओं का एक और VIDEO हुआ वायरल, इस गाने पर जमकर लगाए ठुमके
19:37 IST, April 29th 2024