Published 13:33 IST, October 16th 2024
Gold Price: मजबूत हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किए जाने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 380 रुपये की तेजी के साथ 76,740 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी।
gold price | Image:
Freepik
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किए जाने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 380 रुपये की तेजी के साथ 76,740 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 380 रुपये यानी 0.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,740 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 14,873 लॉट का कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि…
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,676.57 डॉलर प्रति औंस हो गया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 13:33 IST, October 16th 2024