अपडेटेड 6 November 2024 at 21:59 IST

Gold futures prices fall: कमजोर हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में सोने की कीमत 690 रुपये की गिरावट के साथ 77,817 रुपये/10 ग्राम रह गई।

Follow : Google News Icon  
Gold futures prices fall due to weak spot demand
Gold futures prices fall due to weak spot demand | Image: Freepik

Gold futures prices fall: कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत (Gold prices) 690 रुपये की गिरावट के साथ 77,817 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) में दिसंबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 690 रुपये यानी 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,817 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 11,877 लॉट का कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों (Global Markets) में कमजोरी के रुख के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट (Gold futures prices fall) आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क (New york) में सोना 1.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,716.20 डॉलर प्रति औंस रह गया।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Marut Dronetech ने ‘सीरीज ए’ वित्त पोषण चक्र में जुटाए 55 करोड़ रुपये

Advertisement

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 6 November 2024 at 21:59 IST