अपडेटेड 31 December 2024 at 20:16 IST
Gold-Silver Price: कमजोर मांग से सोना 79,000 के स्तर से नीचे, चांदी 2,000 रुपये फिसली
खुदरा विक्रेताओं की कम खरीद के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे चली गई।
- बिजनेस न्यूज
- 2 min read

Gold-Silver Price: स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की कम खरीद के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे चली गई। बाजार सूत्रों ने यह जानकारी दी। कारोबारियों ने कहा कि प्रतिभागियों के सतर्क रुख से वर्ष के अंतिम कारोबारी सत्र में सोने में गिरावट आई। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 550 रुपये घटकर 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। सोमवार को यह 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। पिछले एक साल में सोने की कीमतें 15,030 रुपये यानी 23.5 प्रतिशत बढ़कर 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में जिंस मामलों के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘वर्ष 2024 में घरेलू सोने की कीमतों में 20 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई, जबकि हाजिर सोने में करीब 26 प्रतिशत की तेजी आई है।’’
गांधी ने कहा कि सोने की कीमतों में तेजी वैश्विक भू-राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितता, पश्चिमी केंद्रीय बैंकों के ब्याज दरों में कटौती और केंद्रीय बैंकों और उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्तियों की मजबूत मांग जैसे कई कारकों की वजह से है।
मंगलवार को चांदी की कीमतें 2,000 रुपये गिरकर 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 91,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाली सोने की कीमत 550 रुपये घटकर 78,400 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जबकि सोमवार को इसका बंद भाव 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एवं करेंसी के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘इसके अतिरिक्त, छुट्टियों की अवधि और नए साल के जश्न के कारण कम कारोबार ने सोने की कीमतों को सीमित दायरे में रखा है तथा बाजार प्रतिभागियों की भागीदारी भी सीमित रही है।’’
वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स (जिंस बाजार) सोना वायदा 4.8 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,622.90 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी वायदा, एशियाई बाजार में 0.16 प्रतिशत गिरकर 29.37 डॉलर प्रति औंस रहा।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 31 December 2024 at 20:16 IST